दुनिया में लगभग हर देश का अपना एक झंडा (Flags Of Countries) है. ये झंडे उस देश की पहचान होते हैं. उन्हें देखने के बाद अचानक ही दिमाग में देश का नाम कौंध उठता है. ऐसे में झंडे किसी देश के लिए काफी महत्व रखते हैं. भारत में अगर गलती से भी कोई झंडे का अपमान करता नजर आता है तो उसके लिए सजा का प्रावधान है. ऐसे में आप समझ ही सकते हैं कि तिरंगे अहम स्थान है भारत में.
जैसे भारत में झंडे का जिक्र करते ही हमारे दिमाग में तिरंगा नाम आ जाता है, क्या आप जानते हैं बाकी देश अपने झंडों को किस नाम से बुलाते (Name Of Flags) हैं? ये नाम उस झंडे का निकनेम होता है. भारतीय ध्वज को हम सरल शब्दों में तिरंगा बुलाते हैं. यही तिरंगा इसका निकनेम है. भारत की ही तरह बाकि देशों ने भी अपने झंडे का निकनेम रखा है. आइये आपको बताते हैं पाकिस्तान-अमेरिका सहित बाकी देशों के झंडे का निकनेम…
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: 75th Independence Day, Independence day, Indian National Flag, Trending news