हम जिसे बेकार समझते हैं, उसका भी बड़ा अहम फीचर होता है. (Credit- Canva)
Secret Apple Button to take Screenshots: फोन का शौक किसे नहीं होता है लेकिन कुछ लोग इतने ऑब्सेस्ड होते हैं कि उन्हें एक खास फोन से ही प्यार हो जाता है. ऐसे ही Apple iPhone के दीवानों की दुनिया में कमी नहीं है. हालांकि हममें से काफी लोग हैं, जो अपने हाथ में मौजूद फोन के सारे फीचर्स नहीं जानते हैं. कई बार तो हम जिसे बेकार समझते हैं, उसका भी बड़ा अहम फीचर होता है.
आज हम आपको आपके फेवरेट फोन का एक ऐसा फीचर बताने जा रहे हैं, जिसके बारे में आपको शायद ही अंदाज़ा होगा. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिकटॉक पर एक यूज़र ने ऐसा ही एक सीक्रेट फीचर शेयर किया, तो लोगों का मुंह खुला का खुला रह गया. ये एक सिंपल टैप फीचर है, जिसके बारे में ज्यादातर लोगों को नहीं पता है लेकिन एक बार आप इसे जान गए तो ये आपका काफी वक्त बचने वाला है.
आईफोन का टैप फीचर
Zalo नाम के यूज़र ने टिकटॉक पर बताया है कि एक सिंपल टैप आपको आईफोन में स्क्रीनशॉट का वक्त बचा सकता है. उसने वीडियो के ज़रिये बताया है कि आप नहीं जानते होंगे कि एप्पल लोगो पर टैप करने से आपका वक्त बच सकता है. आपके फोन में होम स्क्रीन पर जाकर सेटिंग में जाना है. जब आप एक्सेसबिलिटी में जाएंगे तो आपको बैक टैप पर जाना है. यहां डबल या ट्रिपल टैप का ऑप्शन सेलेक्ट करते ही आपको डबल टैप चूज़ कर लेना है. आपको यहां अपने लिए स्विचर, लॉक स्क्रीन, स्क्रीनशऑट, म्यूट और सिरी में से चीज़ें कस्टमाइज़ करनी हैं.
एक टैप में स्क्रीनशॉट
यूज़र यहां पर स्क्रीनशॉट का ऑप्शन सेलेक्ट कर रहा है और होमस्क्रीन पर वापस लौट जाता है. जैसे ही वो एप्पल के लोगो पर डबल टैप करता है, वो स्क्रीनशॉट ले लेता है. उसने ये भी बताया है कि उसे ये फीचर जानने में सालों लग गए, ऐसे में जो भी एप्पल आईफोन यूज़ कर रहा है, उसे इसे ज़रूर ट्राई करना चाहिए. इस वीडियो पर रिएक्ट करते हुए बहुत से यूज़र्स ने बताया कि ये सिर्फ iPhone 8 के साथ आता है. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि लोगो पर नहीं, कहीं भी टैप करने से ये वर्क करता है. वैसे आपको ये फीचर पता था क्या?
.
Tags: Ajab Gajab, Viral news, Weird news
Dimple Kapadia Birthday: कभी लड़ाया इश्क, कभी दुश्मनों पर चलाई बंदूक, दमदार हैं डिंपल कपाड़िया के ये 7 किरदार
मंदिर के बाहर कृति सेनन को KISS करते ही... विवादों में घिरे ‘आदिपुरुष’ के डायरेक्टर, जमकर ट्रोल हो रहे ओम राउत
इंडोनेशिया ने बदला कानून, 'देवताओं की भूमि' बाली में पर्यटकों को मानने होंगे नए सख्त नियम