हमारी पूरी जिंदगी में ऐसी कई चीजें होती हैं, जो हम बचपन से देखते, सुनते आ रहे हैं. हम इन चीजों के इतने आदि हो जाते हैं कि हमारे लिए ये नॉर्मल बात हो जाती है. कभी भी हम उसके पीछे का रीजन या लॉजिक समझने या जानने की कोशिश नहीं करते. ऐसी ही एक चीज है ट्रैफिक लाइट्स. बचपन से ही हमें ट्रैफिक के नियम समझाए जाते हैं. किस ट्रैफिक लाइट का क्या मतलब होता है, ये भी हमें सिखाया जाता है. लेकिन कभी हमने ये जानने की कोशिश नहीं की कि आखिर यही रंग क्यों इस्तेमाल होते हैं?
बात अगर ट्रैफिक लाइट्स की करें, तो दुनिया का सबसे पहला ट्रैफिक लाइट 10 दिसंबर, 1868 को लंदन में लगाया गया था. वहां संसद भवन के बाहर इसे लगाया गया था. इसे लगाने वाला रेलवे इंजीनियर जेके नाईट था. उस वक्त ट्रैफिक लाइट्स में सिर्फ दो रंग का प्रयोग किया जाता था. एक लाल और दूसरा हरा. काफी समय के बाद इसमें पीले रंग को जोड़ा गया. दिन में लोगों को रंग आसानी से दिख जाता था लेकिन रात में ये दिखे, इसके लिए ख़ास तरह के गैस का प्रयोग किया जाता था.
सोच समझ कर हुआ रंगों का चयन
लाल- ट्रैफिक लाइट्स में यूज होने वाले रंगों का चयन काफी सोच समझ कर किया गया था. लाल रंग हमेशा से खतरे का इंडिकेटर माना जाता है. ऐसे में लाल रंग यानी आगे खतरा है. अगर लाल रंग में सड़क पार की तो जान को खतरा हो सकता है. इसके अलावा लाल काफी गहरा रंग होता है जो दूर से ही नजर आता है. इसी वजह से लोगों को रोकने के लिए लाल रंग का प्रयोग किया गया.
पीला- सबको पता है कि पीला है कि पीला रंग ऊर्जा का प्रतीक है. यानी जैसे ही पीला रंग ट्रैफिक सिग्नल पर आए, यानी अपने आप को अब ऊर्जा से भर लें. लाइट पीली हो गई है और जल्द ही अब रोड क्रॉस करना होगा.
हरा- हरे रंग को सब कुछ सही होने का प्रतीक मना जाता है. इसे प्रकृति ने ही पॉजिटिव के तौर पर चुना है. हरा यानी सब कुछ ठीक है. अगर ट्रैफिक में हरा रंग है यानी सब कुछ सही है और अब आप आसानी से आराम से सड़क क्रॉस कर सकते हैं.
तो अब आप भी समझ गए ना कि ट्रैफिक लाइट्स में इन्हीं तीन रंगों का इस्तेमाल क्यों किया जाता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Ajab Gajab, Khabre jara hatke, OMG, Weird news
मांग में सिंदूर, गले में मंगलसूत्र पहने खेत की फसल काटते दिखी ये मशहूर एक्ट्रेस, गांव की गोरी बन जीता सबका दिल
'RRR', 'KGF 2', 'भूल भुलैया 2' सहित ये रहीं 2022 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्में
'777 Charlie' फेम रक्षित शेट्टी का रश्मिका मंदाना से ब्रेकअप पर रिएक्शन, कहा- 'मैं उम्मीद नहीं कर सकता कि...'