पेट के ऑपरेशन से पहले डॉक्टर्स चम्मच से सारी पॉटी निकालते हैं (इमेज- टिकटोक)
आपने कई बार चम्मच का इस्तेमाल किया होगा. भारत में चम्मच से खाने की परम्परा तो नहीं है लेकिन आज के मॉडर्न समय में कई लोगों ने हाथ की जगह चम्मच से खाना शुरू कर दिया है. स्टील के चम्मच से लेकर चांदी के चम्मच भी आपने देखे होंगे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि मेडिकल जगत में सर्जिकल स्पून (Surgical Spoon) भी होता है? जी हां, ये देखने में नार्मल चम्मच जैसा ही होता है. लेकिन इसका उपयोग जिस चीज के लिए होता है, वो जानने के बाद आप चम्मच से खाना बंद कर देंगे.
NHS सर्जन डॉ करण राजन (Dr Karan Rajan) टिकटोक पर काफी एक्टिव हैं. करण सोशल एमडीए पर मेडिकल दुनिया की कई बातें शेयर करते रहते हैं. हाल ही में उन्होंने अपने अकाउंट पर एक नया वीडियो अपलोड किया. इसमें उन्होंने बताया कि मेडिकल जगत में भी एक चम्मच का इस्तेमाल किया जाता है. इसका नाम सर्जिकल स्पून है, जिसे रेक्टल स्पून (Rectal Spoon) भी कहा जाता है. जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है कि इस चम्मच का इस्तेमाल पेट की सर्जरी में किया जाता है. डॉ ने बताया कि रेक्टल स्पून का इस्तेमाल पेशेंट के पेट से पॉटी को निकालने के लिए किया जाता है.
सर्जरी से पहले साफ करते हैं पेट
टिकटोक पर @dr.karanr नाम से अकाउंट बना डॉ करण कई वीडियोज शेयर करते हैं. इस बार उन्होंने रेक्टल स्पून के बारे में बताया. इस चम्मच का इस्तेमाल पेट खराब पहने वाले पेशेंट पर किया जाता है. ऑपरेशन से पहले मरीज के पेट की सारी पॉटी को चम्मच से निकाला जाता है. मरीज के पेट को पूरा साफ़ किया जाता है. ताकि सर्जरी में कोई बाधा ना आए. डॉ करण ने बताया कि सर्जरी से पहले चम्मच से पॉटी निकालने का काम वो अपने जूनियर्स को देता है.
दिखने में नॉर्मल चममच जैसा
डॉ करण ने बताया कि उसने इस चम्मच का इस्तेमाल एक मरीज के पेट से चॉकलेट पुडिंग को निकलने के लिए किया. ये देखने में नॉर्मल चम्मच जैसा ही दिखता है. लेकिन ये रेक्टल स्पून है. डॉ करण ने कहा कि ये चममच दो अलग-अलग साइज में आती है. एक टेबलस्पून और दूसरा टीस्पून. ट्रेनिंग के दौरान भी इस चम्मच का इस्तेमाल का तरीका सिखाया जाता है. इस वीडियो को दो दिन पहले अपलोड किया गया था. जहां से अभी तक इसे 10 लाख लोगों ने देखा है. इस वीडियो को देखने के बाद कई लोगों ने कमेंट किया कि अब वो चम्मच से खाना नहीं खाएंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Paramedical Staff, Shocking news, TikTok, TikTok Video, Trending news