कुछ कुत्ते एक शेर को दौड़ाते नजर आ रहे (Photo-Twitter-@susantananda3)
Dog Attack Lion Video: शेर जंगल का राजा होता है. इंसान क्या तमाम जानवर उसकी मौजूदगी भर से सहम जाते हैं. अगर वह शहर में घुस जाए तो हड़कंप मच जाता है. घरों के ताले बंद हो जाते हैं. पर कभी सोचा है कि अगर उनका सामना कुत्तों से हो जाए तो क्या होगा? दरअसल, सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपको यकीन हो जाएगा कि कुत्ते सही मायने में अपने इलाके के शेर होते हैं! और अगर वे झुंड में हों तो सिर्फ इंसानों नहीं, जंगल के राजा पर भी भारी पड़ सकते हैं.
भारतीय वन सेवा के अधिकारी सुशांत नंदा (IFS Susanta Nanda)ने यह वीडियो शेयर किया है. कैप्शन लिखा, अपनी गली तो कुत्ता भी शेर होता है. वीडियो गुजरात के गिर सोमनाथ के एक गांव का है. इसमें आप देख सकते हैं कि रात के अंधेरे में शिकार की तलाश में एक बब्बर शेर गांव में घुस गया. कुत्तों को जब इसकी भनक लगी तो वह पीछे लग गए. कुछ दूर तक उसके साथ चलते रहे और देखते ही देखते शेर को दौड़ा लिया. वीडियो देखकर आपको अपनी आंखों पर यकीन नहीं होगा. सोच में पड़ जाएंगे कि क्या कुत्तों के डर से जंगल का राजा इस तरह भाग रहा है. यह पूरी घटना किसी ने कैमरे में कैद कर ली जो अब वायरल हो रही है.
अपनी गली में तो कुत्ता भी शेर होता है
From the streets of Gujarat. Via @surenmehra pic.twitter.com/clhYLlcq6C
— Susanta Nanda (@susantananda3) March 22, 2023
हजारों बार देखा गया वीडियो
वीडियो शेयर करते ही वायरल हो गया. महज एक घंटे में करीब पांच हजार बार इसे देखा जा चुका था. 300 लाइक्स मिल चुके थे. यह संख्या बढ़ती जा रही थी. इससे पहले यह वीडियो ट्विटर पर @ajaychauhan41 नाम के यूजर ने पोस्ट किया था. उन्होंने कैप्शन में लिखा – शेर को कुत्तों ने दौड़ाया. गिर सोमनाथ के गांव में शिकार की खोज में आए शेर को कुत्तों ने भगाया.तब से कई प्लेटफार्म पर इसे शेयर किया जा रहा है.
क्लिप देखकर यूजर्स दंग
क्लिप देखकर लोग दंग हैं. आज तक तो यही सुना जाता था कि शेर सब पर भारी पड़ते हैं. पर यहां तो कुत्ते ही शेर पर भारी पड़ते नजर आ रहे हैं. यूजर्स मजेदार कमेंट दे रहे हैं. एक ने लिखा, रात में क्या-क्या होता है भाई. दूसरे ने लिखा, इसलिए कहते हैं कि सबको एकजुट होकर रहना चाहिए. तीसरे ने कमेंट किया, मुझे लगता है कि शेर कुत्तों के डर से नहीं भागा बल्कि वह गायों के झुंड के पीछे चला गया.
.
Tags: Bizarre news, OMG News, Trending news, Viral news, Weird news
रिजर्व डे भी चढ़ सकता है बारिश की भेंट, IPL Final नहीं खेला गया तो किसे मिलेगी ट्रॉफी, जानिए पूरा नियम
PHOTOS: इस देश में दुनिया की सबसे महंगी संसद, लागत इतनी कि भारत में बन जाएं ऐसे 36 भवन, देखें
पृथ्वी शॉ पर ये क्या बोल गए ‘दिग्गज’? U-19 WC में साथ खेला बैटर तीनों फॉर्मेट में हिट, कप्तान का करियर फिस!