होम /न्यूज /अजब गजब /कमरे में ऐसी जगह रख दिया डोनट, खोजने में होने लगी झंझट, 10 सेकेंड में करना है भ्रम वाला चैलेंज पार

कमरे में ऐसी जगह रख दिया डोनट, खोजने में होने लगी झंझट, 10 सेकेंड में करना है भ्रम वाला चैलेंज पार

सौ.Bright Side: भ्रम वाली तस्वीर में छुपा है डोनट, सामने ही होकर नहीं आया नज़र

सौ.Bright Side: भ्रम वाली तस्वीर में छुपा है डोनट, सामने ही होकर नहीं आया नज़र

ऑप्टिकल भ्रम चुनौतियों को सुलझाना बेहद पेंचीदा होता है, ऐसे में एक तस्वीर में कमरे में छुपे डोनट को खोजने में आपको खूब ...अधिक पढ़ें

तस्वीरों के ज़रिए पहेली या चुनौती पेश करने का चलन बेहद पुराना है. आपके दिमाग को सही से परखने और उनकी कसरत कराने के लिए कुछ ऐसी तस्वीरें बनाई जाती है. जिसमे छुपी हुई चीजों को खोजने का टास्क देकर आपको उलझाने का काम किया जाता है. ऐसी तस्वीरों को ऑप्टिकल भ्रम चुनौती कहते हैं. जिसमें छिपी चीज़ नज़रों को धोखा देने में माहिर होती है. ऑप्टिकल भ्रम वाली तस्वीरों में छुपी चुनौतियों को सुलझाना जिसमें अच्छी खासी माथापच्ची करनी पड़ती है. ऐसे में दिमाग पूरी तरह से नहीं छोड़ना पड़ता है, तब कहीं जाकर सुलझती हैं तस्वीर में छुपी चुनौती.

ऑप्टिकल भ्रम चुनौतियों को सुलझाना बेहद पेंचीदा होता है, ऐसे में एक तस्वीर में कमरे में छुपे डोनट को खोजने में आपको खूब झंझट हो सकती है. फिर भी आपको 10 सेकेंड में कमरे में रखे डोनट को खोजकर अपनी बुद्धिमानी साबित करनी होगी. आप का समय शुरु होता है अब…

क्या आपको नज़र आया कमरे में रखा डोनट?
ब्राइट साइड की तरफ से जारी की गई तस्वीर में आपको तमाम चीजें नजर आ जाएंगी. जिनके बीच आपको डोनट की तलाश करनी होगी. सबसे पहले तस्वीर में आपको बड़ा सा सोफा दिखाई देगा, जिसपर एक काली बिल्ली बैठी हुई है, तो वहीं दाहिनी तरफ एक बुक शेल्फ है, जो किताबों से भरी पड़ी है. कमरे में दो तरफ खिड़कियां हैं. एक खिड़की से नजर आ रहा है बाहर का खूबसूरत नजारा, तो दूसरे के करीब रखे है सजावटी टेबल. ये है उस कमरे का पूरा नजारा, जिसमे आपको उस डोनट की तलाश करनी है जो आपको नजर नहीं आ रहा होगा. लेकिन आपके पास उसकी तलाश के लिए केवल 10 सेकेंड का ही वक्त हैं.

Optical Illusion Test

कारपेट की डिजाइन से घुल मिलकर डोनट ने दिया धोखा

हर जगह देखा मगर सामने ही पड़ा रहा डोनट
अगर आपने कमरे के कोने कोने को अच्छे से खंगाल लिया है फिर भी कोशिश करना चाहते हैं तो एक बार फिर से तस्वीर को गौर से देखिए. और ये परखने की कोशिश करिये की आपसे कोई ऐसी जगह तो नहीं छूट गई, जहां डोनट हो सकता है. अब अगर आप पूरी तरह से पुख्ता हो चुके हैं कि आपने हर जगह खंगाली है और तस्वीर में डोनट नहीं है तो हमारी राय मानिये, एक बार तस्वीर में दिख रहे फर्श पर बिछे कारपेट पर भी अपनी नजर दौड़ा ही लीजिए. गोल गोल बनी डिजाइनों के बीच कई डोनट तो नहीं रखा. अगर कोई शंका है तो ऊपर दी गई तस्वीर को देख सकते हैं.

Tags: Ajab Gajab news, Khabre jara hatke, Weird news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें