होम /न्यूज /अजब गजब /विदाई के दौरान कुत्ता नहीं छोड़ रहा दुल्हन का साथ, गजब का है बॉन्डिंग, देखें दिल को छू लेने वाला Video

विदाई के दौरान कुत्ता नहीं छोड़ रहा दुल्हन का साथ, गजब का है बॉन्डिंग, देखें दिल को छू लेने वाला Video

Dulhan Ka Video: विदाई समारोह के दौरान कुत्ता दुल्हन को जाने से रोकता है. (फोटो: सोशल मीडिया)

Dulhan Ka Video: विदाई समारोह के दौरान कुत्ता दुल्हन को जाने से रोकता है. (फोटो: सोशल मीडिया)

Dulhan Ka Video: कुत्ता हमेशा से ही इंसानों के बीच फैमिलियर रहा है. कुत्ते और इंसान के बीच एक ऐसा ही प्यारा रिलेशन का व ...अधिक पढ़ें

Dulhan Ka Video: कुत्ता हमेशा से ही इंसानों के बीच फैमिलियर रहा है. कुत्ते और इंसान के बीच एक ऐसा ही प्यारा रिलेशन का वीडियो शेयर किया गया है, जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है. इसमें दिखाया गया है कि कैसे एक पालतू कुत्ता दुल्हन की विदाई की रस्म के दौरान उसका साथ छोड़ने से इनकार कर देता है. वीडियो इमोशनल है और इसे देखकर लोगों की आंखों में आंसू आ रहे हैं. आप पर भी इसका वैसा ही असर हो सकता है.

इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो के कैप्शन में लिखा है, ‘जानवर भी यह सब जानता है’ यह #viralvideos और #vidai सहित कई इमोटिकॉन्स के साथ आता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि दुल्हन अपने विदाई समारोह के दौरान अपने प्यारे दोस्त को प्यार कर रही है. बहुत से लोगों के दिल को छू लेने वाली बात यह है कि कुत्ता दुल्हन से चिपक जाता है और उसे जाने से मना कर देता है.


6 जनवरी को साझा किए जाने के बाद से वीडियो को अब तक 5.4 लाख बार देखा जा चुका है और इसकी संख्या अभी भी बढ़ रही है. शेयर किए गए इस वीडियो पर कई लोगों को कमेंट्स करने पर मजबूर कर दिया है. एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, ‘उसे अपने साथ ले जाओ.’ एक और यूजर ने लिखा, ‘सच्चा प्यार.’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘अच्छा.’ चौथे यूजर ने कंमेंट्स किया, ‘कुत्ते वास्तव में इंसान के सबसे अच्छे दोस्त हैं. यह कितना प्यारा वीडियो है. मैं रो रहा हूं.’ कई लोगों ने कमेंट सेक्शन में रोते हुए और दिल के इमोटिकॉन्स भी पोस्ट किए हैं.

Tags: Ajab Gajab, Bride, Viral video, Viral video news, Viral Video on Social Media

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें