अल्फाबेट वाली चुनौती सुलझाने में 99 फीसदी लोग फेल, क्या आपको नज़र आया S के बीच छुपा E?
ऑप्टिकल इलुशन की तस्वीर वाली चुनौतियां अक्सर ऐसी होती है कि दिमाग को झकझोर कर रख देती हैं. इसीलिए इन्हें ऑप्टिकल भ्रम चुनौतियां भी कहा जाता है. जिसका मतलब होता है ऐसे चैलेंजेस जो आपकी आँखों को भ्रमित कर देते हैं. सामने मौजूद चीज़ भी नजर नहीं आती. दरअसल इसके पीछे इन तस्वीरों को बनाने वाला खूब दिमाग लगाता है और कुछ इस कदर इसे सेट किया जाता है कि आप चाहकर भी कंफ्यूज़ हुए बिना नहीं रह सकते. लेकिन जिन्हें अपने इंटेलिजेंट दिमाग और पैनी नज़रों पर यकीन है कि वो इन चुनौतियों को झट से सुलझाने में माहिर हो जाते हैं.
ऑप्टिकल भ्रम तस्वीर में आपको ढेर सारे अंग्रेजी के अल्फाबेट S नजर आएगा. जिसमें अल्फाबेट E के तलाश की चुनौती दी जा रही है. माना की चुनौती मुश्किल है लेकिन पैनी नजर वाले ही इसे सुलझाने की कोशिश कर सकते हैं. इस चैलेंज में 99 फीसदी से ज्यादा लोग फेल साबित हुए हैं.
अंग्रेज़ी अल्फाबेट S वाली तस्वीर में खोजना है E
अल्फबेट की तलाश वाली तस्वीर आपको अपने दिमाग की बत्ती जलाने पर मजबूर कर देगी. दिमाग को घुमा देने वाली तस्वीर में अल्फाबेट S के बीच आपको अल्फाबेट E की तलाश करनी है. मगर याद रहे केवल 7 सेकंड के वक्त में आपको चुनौती पार करनी होगी. तभी आप कहला सकते हैं जीनियस. सोशल मीडिया पर ऑप्टिकल भ्रम वाली तस्वीरें खूब वायरल होती रहती है. जिसे सुलझाने की लत लग जाती है. तभी तो तेज़ दिमाग वाले तस्वीर देखते ही उसमें छुपी गुत्थी सुलझाने में जी जान से जुट जाते हैं. एक ऐसी ही तस्वीर ट्विटर पर साझा की गई, जिसमें केवल अंग्रेजी का अल्फाबेट S ही नजर आ रहा है. लेकिन चुनौती यह है कि उस ढेर सारे S के बीच में आपको एक और अल्फाबेट खोजना होगा, जो E है. तो लेकिन वो कहां है, इसे तलाशना आपका काम है.
पैनी नज़र वाले ही खोज पाएंगे तस्वीर में अलग अल्फाबेट
ढेर सारे एक जैसे अल्फाबेट के बीच एक अलग अल्फाबेट को खोजना दिमागी कसरत से कम नहीं है. आपके पास केवल 7 सेकंड है, उस नए अल्फाबेट E को खोजने के लिए. अगर आप कामयाब हो गए तो जीनियस कहलाएंगे. लेकिन अगर अभी माथापच्ची कर रहे हैं तो तस्वीर में फिर से अपनी नज़रें गड़ा कर देखिए. हिट के तौर पर बता दें कि जिस अंग्रेजी अल्फाबेट E की तलाश आप कर रही है वो कैपिटल ना होकर स्मॉल e है. तो बताइए क्या अब आपको नज़र आ गया e? अगर नहीं तो ऊपर दी गई तस्वीर में देखिए चुनौती का जवाब.
.
Tags: Ajab Gajab news, Khabre jara hatke, Quiz, Weird news
पढ़ाई छोड़ भागे मुंबई, काम नहीं मिलने पर की चौकीदारी, रियल लाइफ में इंस्पेक्टर है ये भोजपुरी एक्टर
प्यार में मिला धोखा, तो शादी से ही उठ गया भरोसा, तलाकशुदा को बनाया पार्टनर, कई साल से लिवइन में रहती हैं 5 एक्ट्रेस
Photos: झांसी में 3 घंटों के लिए बंद कर दी गई एक सड़क...फिर शहरियों ने दिखाई 'राहगीरी', देखें तस्वीरें