खाते हुए वीडियो बनाकर टिकटॉक पर डाला. (Photo-tiktok)
सुंदर और छरहरी काया हर किसी की चाहत होती है. लेकिन कुछ लोगों को बॉडी बनाने का शौक होता है. वे जिम में रोजाना घंटों कसरत करते हैं. इसके लिए उन्हें अच्छे खाने की जरूरत पड़ती है ताकि न्यूट्रीशन पूरा मिले और शरीर पर बुरा असर न हो. तमाम लोग इसके लिए प्रोटीन पाउडर समेत कई सप्लीमेंट यूज़ करते हैं जो काफी नुकसानदायक होते हैं. हालांकि, अब एक नया फार्मूला आया है जिसका लोग खूब इस्तेमाल कर रहे हैं. आप जानकर हैरान होंगे कि तमाम जिम लवर्स कुत्तों का खाना खा रहे हैं. उनका कहना है कि इससे उन्हें खूब प्रोटीन मिलता है.
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर इससे जुड़े वीडियोज वायरल हो रहे हैं. 21 साल के मशहूर टिकटॉकर और बॉडी बिल्डर हेनरी क्लेरीसी ने बीते दिनों एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें वह डॉग चाउ को चबाते हुए दिख रहे हैं. उन्होंने इसके फायदे भी बताए. कहा, इसे खाना बिल्कुल भी आसान नहीं था. इसे दांतों से चबाना तो और भी मुश्किल था क्योंकि यह पत्थर की तरह कठोर था. पर इससे प्रोटीन काफी ज्यादा मिलता है. शरीर फिट एवं तंदरुस्त रहता है और बॉडी की जरूरतें पूरी हो जाती हैं. उनके इस वीडियो को दो करोड़ से ज्यादा बार देख गया.
कुछ लोगों ने इसे घिनौना करार दिया
कुछ और जिम लवर्स ने यह उपाय अपनाया. उन्हें भी प्रोटीन का यह बेहतर विकल्प नजर आया. हालांकि, इस वीडियो से सोशल मीडिया पर हंगामा हो गया. कुछ लोगों ने इसे घिनौना करार दिया तो कुछ लोगों को यह कुत्तों का भोजन छीनने जैसा लगा. कुछ ने कहा, अगर वे इसकी गारंटी दें कि इसे खाने से उल्टी नहीं होगी तो हम भी आजमा सकते हैं. हालांकि, बाद में क्लेरीसी ने एक और वीडियो पोस्ट किया और लिखा, मैं निश्चित रूप से इसे फिर नहीं खाउंगा. क्योंकि भले ही इमसें प्रोटीन काफी ज्यादा है लेकिन यह खाने के लायक बिल्कुल नहीं.
सेरेना विलियम्स ने भी खाया था कुत्तों का खाना
बता दें कि क्लेरीसी या कुछ जिम लवर्स कोई पहले शख्स नहीं हैं जिन्होंने ऐसा कारनामा किया है. टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स ने भी 2016 में अपने डॉग का खाना खाने की कोशिश की थी. हालांकि, बाद में वह इसकी वजह से बीमार पड़ गई थीं. फूड ब्लॉगर सिहान ली ने भी 2020 में फेरी के किचन स्टंट कार्यक्रम के दौरान ऐसा किया था. दरअसल, एक आम इंसान को हर दिन 56 ग्राम प्रोटीन की जरूरत होती है लेकिन जिम लवर्स को इसकी ज्यादा जरूरत पड़ती है. आप जानकर हैरान होंगे कि कुत्तों के फूड पेडिग्री के 200 ग्राम के पैकेट में 666 ग्राम प्रोटीन होता है. यानी एक चौथाई भी खा ले तो उसे प्रोटीन की भरपूर मात्रा मिल जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bizarre news, OMG News, Trending news, Viral news, Weird news