सोशल मीडिया (Social Media) आज के समय में काफी जरुरी चीज हो गई है. हर कोई सोशल मीडिया का इस्तेमाल करता है. इसके जरिये कई तरह के नए ट्रेंड्स भी शुरू होते हैं. कभी किसी ख़ास तरह का चैलेंज सोशल मीडिया पर दिया जाता है, जिसे फॉलो करने की होड़ मच जाती है. ऐसा ही एक अजीबोगरीब ट्रेंड (Weird Online Trend) इन दिनों लोगों के लिए चेतावनी लेकर आया है. जी हां, वायरल हो रहे इस नए ट्रेंड की वजह से महिलाओं को खासकर दिक्कत हो रही है. इसकी वजह से महिलाएं प्रेग्नेंट हो रही हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि भला किसी ट्रेंड के कारण कोई प्रेग्नेंट कैसे हो सकता है? तो आपको बता दें कि हम मजाक नहीं कर रहे.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिकटोक पर ये अजीबोगरीब ट्रेंड कई लोगों के लिए चिंता का विषय बन गया है. दरअसल, वायरल हो रहे इस ट्रेंड में युवा सुपरमार्केट में सेल्फ पर रखे कंडोम के पैकेट्स में छेद कर दे रहे हैं. इसकी वजह से अगर इन्हें यूज किया जा रहा है, उसके बाद भी प्रेग्नेंसी के मामले देखने को मिल रहे हैं. इस क्रेज की वजह से अनवांटेड प्रेग्नेंसी के मामले बढ़ गए हैं. ऐसे में अब लोगों के बीच इस ट्रेंड को लेकर वार्निंग जारी कर दी गई है, जिसमें लोगों से कंडोम खरीदने से पहले उसकी अच्छे से जाँच कर लेने की बात कही गई है.
इससे पहले भी कंडोम से जुड़े दो और चैलेंज ट्रेंड कर चुके हैं. इसमें से एक में लेटेक्स कंडोम को नाक से गले तक लाने का ट्रेंड था. जबकि एक में पानी से भरे कंडोम को माथे पर फोड़ने का ट्रेंड था. जहां पहले की वजह से लोग का दम घुटने के चान्सेस थे. लोगों को इसे घर पर ट्राई ना करने की हिदायत दी गई थी. वहीं अब इस नए ट्रेंड की वजह से महिलाओं को कंडोम यूज करने के बावजूद प्रेग्नेंसी का खतरा हो गया है. अभी ये साफ नहीं है कि इस तरह के कितने कंडोम की सेल हुई है.
बता दें कि बीते दिनों कंडोम के अंदर लाल मिर्च की चटनी भरने का भी एक ट्रेंड चला था. लोगों को ऐसी ग़लतफहमी हुई कि से स्पर्म पूरी तरह मर जाते हैं और प्रेग्नेंसी के चान्सेस जीरो हो जाते हैं. इसे भी लेकर चेतावनी जारी की गई थी. एक्सपर्ट्स ने कहा था कई प्राइवेट पार्ट्स में लाल मिर्च की चटनी लगने की सोचकर ही डर लगता है. ऐसे में सिर्फ स्पर्म को मारने की अफवाह में ऐसा करना बेवकूफी है. ऐसा भूलकर भी ना करें.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Ajab Gajab, Khabre jara hatke, OMG News, Pregnancy, Shocking news, Weird news
Akshara Singh पटना में लगाया ग्लैमर का तड़का, स्टनिंग लुक से नजरें भी हटा पाना है मुश्किल, देखिए Photos
बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक, गोविंदा ने ठुकरा दी थीं ये बड़ी फिल्में, दूसरे एक्टर्स को दे दिया मौका
Cannes 2022 में दीपिका पादुकोण का दिखा रेट्रो लुक, ग्रीन पोल्का-डॉट जंपसूट में करवाया खूबसूरत फोटोशूट