प्यार एक ऐसा अहसास है, जिसमें दुनिया रंगीन हो जाती है. प्यार में पड़े लोगों को सही-गलत कुछ नजर नहीं आता. आपने ऐसे कई कपल (Couple Video) देखे होंगे जिन्हें देखने के बाद कई लोग बातें करने लगते हैं. कपल में से कोई एक बेहद खूबसूरत हो तो लोग बातें बनाने लगते हैं. कई बार इसे लेकर कपल का मजाक भी उड़ाया जाता है. लेकिन प्यार में सुन्दर और बदसूरत कुछ मायने नहीं रखता. सोशल मीडिया (Social Media) पर इन दिनों एक कपल का वीडियो शेयर किया जा रहा है.
इस वीडियो में दिखाई दे रहे कपल में लड़का लड़की के मुकाबले मोटा है. ऐसे में जब लड़की उसके करीब उसे किस करने आती है तो बीच में शख्स की तोंद आ जाती है. तोंद की वजह से लड़की अपने प्रेमी को किस नहीं कर पाती. इस वजह से लड़का खुद पर शर्मिंदा हो जाता है. लेकिन इसके बाद जो हुआ उसके कारण लड़के के चेहरे पर बड़ी सी स्माइल आ गई. लड़की लड़के को खींचकर गाल पर किस कर लेती है.
सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर कन्फ्यूज़्ड आत्मा नाम के पेज पर इस वीडियो को शेयर किया गया. इसे अभी तक लाखों बार देखा जा चुका है. साथ ही इसे हजारों लोगों ने शेयर भी किया. पोस्ट पर कई तरह के कमेंट्स भी आए. एक शख्स ने लिखा कि इस वीडियो को देखने से पहले वो मर क्यों नहीं गया. इस वीडियो पर कई सिंगल लोगों ने भी अफ़सोस किया. वीडियो को तेजी शेयर किया जा रहा है.
हालांकि, ये साफ नहीं है कि क्या इस वीडियो को सिर्फ मनोरंजन की दृष्टि से बनाया गया है या ये रियल वीडियो है. ऐसे में नेटवर्क 18 सिर्फ वायरल होते इस वीडियो को दर्शकों तक पहुंचा रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Ajab Gajab, Facebook Post, Funny video, Khabre jara hatke, Shocking news, Weird news