होम /न्यूज /अजब गजब /सनकी मां-बाप ने नवजात को मार डाला! दूध के बजाय धूप पर रखते थे ज़िंदा, कर रहे थे प्रयोग

सनकी मां-बाप ने नवजात को मार डाला! दूध के बजाय धूप पर रखते थे ज़िंदा, कर रहे थे प्रयोग

 नवजात बच्चे को भूख-प्यास से मार डाला. (Credit- Canva)

नवजात बच्चे को भूख-प्यास से मार डाला. (Credit- Canva)

Father Banned Feeding For Baby: वैसे तो माता-पिता बच्चे के लिए सबसे अच्छा सोचते हैं, लेकिन एक बच्चे के लिए उसका पैरेंट् ...अधिक पढ़ें

Parents Starved Newborn to Death: जब भी कोई बच्चा इस दुनिया में आता है, तो उसकी देखभाल की ज़िम्मेदारी माता-पिता पर होती है. पिता जहां उसे सुरक्षा देता है, वहीं मां उसका पेट भरने से लेकर एक-एक ज़रूरत का ख्याल रखती है. हालांकि कई बार ऐसी घटनाएं सामने आ जाती हैं, जिन्हें सुनकर इंसान का भरोसा इंसानियत से ही उठ जाए. ऐसी ही घटना रूस में हुई, जहां पैरेंट्स ने अपने ही बच्चे को भूखा मार डाला.

मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक एक महिला को पुलिस ने इसलिए गिरफ्तार किया है क्योंकि उसने अपने बच्चे को खाना-पीना देना बंद कर दिया था और वो भुखमरी की वजह से मर गया. महिला का नाम ओक्साना मिरानोवा है और उसकी उम्र 33 साल है. इस घटना के बारे में सुनकर आपका दिल दहल जाएगा क्योंकि आप कल्पना भी नहीं कर सकते कि एक नवजात के साथ कोई ऐसा कैसे कर सकता है.

बेटे को दूध तक नहीं देते हैं मां-बाप
ओक्साना मिरानोवा ने एक बच्चे को जन्म दिया था, जिसका नाम उसके कॉस्मॉस रखा था. उसका पार्टनर और बच्चे का पिता 43 साल का मैक्सिम था, जो एक लाइफस्टाइल कोच है. बाप चाहता था कि वो अपने बच्चे को प्राणा ईटिंग यानि एक किस्म की डायट पर रखे. इस डायट में लोगों को लंबे वक्त तक बिना खाना-पानी के रहना होता है और सिर्फ सूरज की धूप खाकर वे ज़िंदा रहते हैं. उसने यही डाइट अपने दो महीने के बच्चे के लिए भी तय कर दी. बच्चे की नानी ने बताया कि वो इस सनकी प्रयोग के ज़रिये दुनिया के इस डाइट के बारे में बताना चाहता था. उसने बच्चे की मां को उसे दूध देने से मना कर दिया. वो सिर्फ धूप खाकर ज़िंदा रहने वाला बच्चा तैयार करना चाहता था.

Father Banned Feeding For Baby, father banned mother from feeding baby, Parents Starved Newborn to Death, raise a son only on sunlight, ma baap ne bacche ko mar dala

बच्चे का पिता 43 साल का मैक्सिम था, जो एक लाइफस्टाइल कोच है. (Credit-@yarilo_drug/Instagram)

सनक के चलते ले ली जान
बच्चे की मां ओक्साना और बाप मैक्सिम दोनों ही गिरफ्तार हो चुके हैं. मां का कहना है कि वो अपने पार्टनर से डरती थी, इसी वजह से कई बार चुपके से उसने बच्चे को बेबी फूड दिया. बच्चे का जन्म भी घर पर ही हुआ था. बच्चे की नानी ने इससे जुड़ी सारी बातें पुलिस को बताईं और ये भी कहा कि मैक्सिम उसकी बेटी को गुलामों की तरह रखता था. इसीलिए उसने बच्चे पर भी ये सनकी प्रयोग किया. बच्चे की हालत बिगड़ने पर वे उसने डॉक्टर के पास ले जाना चाहते थे, लेकिन रास्ते में ही बच्चे की मौत हो गई.

Tags: Ajab Gajab, Viral news, Weird news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें