बेटे के लिए Limited WiFi के अलावा Netflix और YouTube के सब्सक्रिप्श पर भी रोक लगा दी गई. (सांकेतिक तस्वीर)
माता-पिता हमेशा चाहते हैं कि उनका बच्चा पढ़ने-लिखने के बाद अपने पैरों पर खड़ा हो. ऐसे में अगर बेटा 23 साल की उम्र तक सिर्फ और सिर्फ घर पर पड़े रहकर खाना चाहे, तो किसी का भी दिमाग घूम जाएगा. ऐसे ही एक पिता का सब्र जब जवाब दे गया, तो उन्होंने बेटे के लिए घर में रहने की एक रूलबुक बना डाली.
Reddit पर ये Rulebook शेयर करते हुए पिता ने लिखा है कि उनका 23 साल का ग्रैजुएट बेटा जिस तरह की ज़िंदगी जी रहा है, उसे अफोर्ड कर पाना उनके लिए मुश्किल हो रहा है. वो न तो घर और न ही बाहर के किसी काम में मदद करता है, बल्कि घर में बैठकर सिर्फ आराम करते रहना चाहता है.
Rulebook में क्या-क्या ?
पिता पिछले 4 महीने से अपने बेटे की हरकतों को बर्दाश्त कर रहे थे. पढ़ाई खत्म करने के बाद से बेटा सिर्प घर में रहकर इधर-उधर घूमता रहता था. न तो वो अपने पैरों पर खड़ा होना चाहता था और न ही घर के काम में कोई मदद कर रहा था. ऐसे में पिता ने उसके लिए जो नियम बनाए, उसके मुताबिक-
बेटा अब अपने बेसिक काम खुद ही करेगा. अपने कपड़े और बर्तन धोने जैसे कामों के लिए वो दूसरे पर निर्भर नहीं होगा.
दोपहर और रात के खाने को लेकर कोई शिकायत नहीं करेगा, बल्कि जो खाना मिला है उसके लिए शुक्रिया करेगा.
6 घंटे से ज्यादा WiFi का इस्तेमाल उसे नहीं करना होगा, यही नियम उसकी छोटी बहन के लिए भी है.
नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन ( Netflix subscriptions) और यूट्यूब लाइव स्ट्रीमिंग ( youtube live stream) जैसी सुविधाएं उसे नहीं मिलेगी. अगर वो ये लेना चाहता है, तो उसे खुद पैसे खर्च करने होंगे.
ये भी पढ़ें- पर्यावरण बचाने की अजीबोगरीब पहल ! बिना कपड़ों के शहर में साइकिल चलाने निकला कपल
शर्तें देख भड़क गया बेटा
पिता की शर्तें देखते ही बेटे का दिमाग खराब हो गया और उसने अपनी मां से इस बारे में चीख-चीखकर शिकायत की. रूलबुक को लेकर मां ने भी पिता से देर तक बहस की और उन्हें अपने बेटे से इस तरह का व्यवहार करने को गलत बताया. हालांकि पिता को इससे कोई फर्क नहीं पड़ा और उनका कहना था कि बेटा आलसी और गैर ज़िम्मेदाराना रवैया अपनी बहन को भी सिखा रहा है. पिता के इन नियमों पर यूज़र्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. ज्यादातर यूज़र्स को 6 घंटे वाईफाई वाला नियम सबसे मज़ेदार लगा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Internet Data, Netflix, Youtube
मशहूर अभिनेत्री का ट्विटर पर क्रिकेटर को आया मैसेज, हुई लंबी बातें, फिर प्रेग्नेंट हो गई और बिन शादी बनी मां
सबसे ज्यादा हिट फिल्में देने में शाहरुख खान से आगे हैं ये 3 सुपरस्टार, चौंका देगा तीसरा नाम, देखें LIST
ऋषभ पंत के साथ मिलकर तोड़ा ‘गाबा का घमंड’…रोहित ने धांसू ऑलराउंडर को दी वाइल्ड-कार्ड एंट्री!