मुक्केबाजों की जिंदगी आसान नहीं होती. उन्हें कई तरह के चैलेंज झेलने पड़ते हैं. चैम्पियनशिप में कभी उनके मुंह पर चोट लगती है तो कभी किसी और बॉडी पार्ट पर. कई बार तो उन्हें पहचान पाना मुश्किल हो जाता है. लेकिन सबसे खास बात ये कि इसमें शामिल दोनों लोग जानते हैं कि ये मात्र एक खेल है, जिसमें चोट लगना कॉमन है. हाल ही में दो बॉक्सर्स की तस्वीर वायरल हुई. इसमें एक है कैरिबियन आइलैंड पुएर्तो रीको (Puerto Rica) की अमांडा और दूसरी स्पेन (Spain) की मिरियम.
दोनों मुक्केबाजों के बीच ये मुकाबला काफी मुश्किल था. ये मुकाबला असल में महिला मुक्केबाजों की लीडर केटी टेलर (Katie Taylor) के खिलाफ अपनी जगह पक्की करने के लिए चल रहा था. इस मुकाबले को इतिहास की सबसे बड़ी लड़ाई कहा जा रहा है. केटी टेलर के खिलाफ खेलना बड़ी बात है. इस मुकाबले में अपनी जगह सुनिश्चित करने के लिए ये मुकाबला खेला जा रहा था. इसमें अमांडा ने अपनी स्पेनिश प्रतिद्वंदी को हर राउंड में हरा दिया.
बॉक्सर अमांडा ने सामने वाली बॉक्सर को पहले राउंड में सीधे 37 घुसे लगाए. बात अगर पूरे मैच की करें तो अमांडा ने 20 मिनट में मिरियम के चेहरे पर कुल दो सौ छत्तीस मुक्के जड़े. जब इसके बाद मिरियम का चेहरा सबने देखा तो शॉक रह गए. मिरियम का चेहरा पहचान में नहीं आ रहा था. उसका पूरा चेहरा सूज गया था. अपनी प्रतिद्वंदी को इतने घूसे मार चेहरा सुजाने के बाद अमांडा ने कहा कि वो मिरियम के साहस की दाद देती हैं.
अमांडा ने आगे कहा कि मिरियम बेहतरीन प्लेयर है. वो अभी अपने बेस्ट शेप में हैं और आगे कई मैचों में वो चमत्कार दिखाएंगी. हार के बाद मिरियम ने भी स्पोर्ट्स स्पिरिट का परिचय दिया और हंसते हुए अमांडा के साथ तस्वीर खिंचवाई. वहीं मिरियम ने इस मुकाबले के बाद कहा कि वो अंत तक लड़ी, यही बड़ी बात है. वो हारी लेकिन गर्व से.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Ajab Gajab, Boxing, Khabre jara hatke, Shocking news, Weird news