होम /न्यूज /अजब गजब /वीडियो गेम के कैरेक्टर से हुआ प्यार, फिर उसी से रचा ली शादी, ऐसा इश्क देख आप भी कहेंगे- कितने अजीब रिश्ते हैं यहां पर

वीडियो गेम के कैरेक्टर से हुआ प्यार, फिर उसी से रचा ली शादी, ऐसा इश्क देख आप भी कहेंगे- कितने अजीब रिश्ते हैं यहां पर

सौ.यूट्यूब/VICE Asia: वीडियोगेम कैरक्टर्स से क्यों शादी कर रहे हैं लोग? बताया कैसे हुआ रोमांटिक फीलिंग का अहसास

सौ.यूट्यूब/VICE Asia: वीडियोगेम कैरक्टर्स से क्यों शादी कर रहे हैं लोग? बताया कैसे हुआ रोमांटिक फीलिंग का अहसास

इंसान होकर भी वीडियोगेम्स कैरेक्टर्स के प्यार में पड़कर उनसे शादी कर रहे हैं लोग. जिन्हें ‘फिक्टोसेक्शुअल; कहा जाता है. ...अधिक पढ़ें

इश्क, प्यार, मोहब्बत ऐसा अहसास होता है जो कभी भी किसी से भी हो सकता है. क्योंकि कहते है ना कि प्यार ना तो जात-पात देखता है, न खूबसूरती और न उम्र की बंदिशो को मानता है. वो तो सरहद पार बैठे लोगों से भी हो सकता है. केवल आवाज सुनकर या फिर बहुत से लोग सोशल साइट्स पर चैट करते करते इश्क में पड़ जाते हैं और कर बैठते हैं जीवन भर का वादा. लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो ऐसे लोगों के इश्क में पागल हो गए जो हैं ही नहीं. वो है सिर्फ एक काल्पनिक चरित्र.

इंसान होकर भी वीडियोगेम्स के काल्पनिक कैरेक्टर्स के प्यार में पड़कर उनसे शादी कर रहे हैं लोग. जिन्हें ‘फिक्टोसेक्शुअल’ कहा जाता है. जापान में ऐसे लोगों की संख्या तेजी से बढ़ रही है जो वीडियोगेम्स कैरेक्टर्स से प्यार करने लगे और उन्हीं से शादी कर ली. Vice World News ने ऐसे तमाम लोगों से बात की जो कार्टून कैरेक्टर्स से शादी कर चुके हैं.

वीडियोगेम कैरक्टर्स से शादी का बढ़ा चलन!
जापान में एक चलन तेजी से बढ़ रहा है जहा लोग ऐसे रिश्ते में बंधने की ओर अग्रसर हो रहे हैं. जिसे देख और सुनकर आप कह बैठेंगे कि कितने अजीब रिश्ते हैं यहां पर. असल में यहां बहुत से लोग वीडियोगेम कैरक्टर्स से इश्क कर बैठे, और उन्हीं से शादी कर रिश्ते को आगे बढ़ा रहे हैं.  ऐसे लोगों को ‘फिक्टोसेक्शुअल’कहा जाता है जो लोग किसी कार्टून कैरेक्टर के प्रति रोमैन्टिक एहसास करने लगते हैं.

Fall in love and marry a virtual character

सौ.यूट्यूब/VICE Asia:जापानी शख्स ने किया वीडियो गेम कैरेट्कर मीकू से की शादी

वॉइस ऑफ वर्ल्ड न्यूज़ ने ऐसे ही कुछ लोगों से बात की जिनमे अकिहिको नाम के शख्स ने ‘मीकू’ नाम की गेमिंग कैरेक्टर से 2018 में शादी कर ली थी. मीकू कल्पना की दुनिया की पॉप सिंगर है, लेकिन अकिहिको ने ताउम्र उसका साथ देने का वादा कर लिया है. अकिहिको ने एक किताब लिखकर फिक्टोसेक्शुअल लोगों को सपोर्ट करना शुरू कर दिया है. फिक्टोसेक्सुअल जापान में एक छोटे से समुदाय का हिस्सा हैं, जिन्हें अनौपचारिक रूप से वर्चुअल गेमिंग पात्रों से शादी करने के लिए जाना जाता है, Vice World News ने ऐसे लोगों से बातचीत की जिनका वीडियो यूट्यूब पर मौजूद है.
" isDesktop="true" id="5296687" >

वर्चुअल कैरेक्टर से कर बैठी इश्क फिर शादी
यह बातें सुनकर बेशक लोगों को हैरानी हो रही होगी. लेकिन उससे भी ज्यादा हैरानी भरा यह है कि 2017 में एक जापानी कंपनी ने इंसान और काल्पनिक चरित्र के बीच शादी के रजिस्ट्रेशन की भी शुरुआत की थी उसी में अकिहिको ने मीकू के साथ अपना मैरिज रजिस्ट्रेशन करवाया था. इसके अलावा भी जापान में बहुत से ऐसे लोग हैं जिन्हें किसी न किसी वीडियो कैरेक्टर से प्यार हुआ और वो उसी से शादी कर जीवन बिता रहे हैं. मिदहोरी नाम की महिला वर्चुअल कैरेक्टर ‘मोर्गन’ से शादी कर चुकी हैं. जिसमें उनकी मां और परिवार भी शामिल थे. मिदहोरी को ‘मोर्गन’ से प्यार का अहसास तब हुआ जब वो वर्चुअल शो में हिरोइन के साथ रोमांस करते नजर आए, तब इन्हें उससे जलन होने लगी. मिदहोरी और की तरह ही नेकोनासु नाम के भी एक शख्स हैं जिन्होंने ‘यकुमो रेनो’ नाम की वर्चुअल कैरेक्टर से शादी कर ली है.

Tags: Ajab Gajab news, Japan, Khabre jara hatke, Weird news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें