स्टेडियम में पहुंचने के बाद इवाना नोल ने खुद ये तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की (फोटो- knolldol/instagram)
FIFA World Cup 2022: फीफा वर्ल्ड कप का रोमांच उफान पर है. हर दिन ज़ोरदार मुकाबले देखने को मिल रहे है. इस बीच स्टेडियम के अंदर और बाहर हर जगह फैंस भी धमाल मचा रहे हैं. खास कर अलग-अलग देशों के मॉडल और वीवीआई फैन अलग ही जलवा बिखेर रहे हैं. इसी कड़ी में इन दिनों पूर्व मिस क्रोएशिया और मॉडल इवाना नोल ( Ivana Knoll ) लगातार खबरों में बनी हुई है, वजह है उनके हॉट कपड़े. इवाना ने तो कनाडा के खिलाफ मैच में सारी हदें पार कर दी. उनका ये ड्रेस पहले से ज्यादा खतरनाक था. इवान के इस ड्रेस ने कतर के सारी नियमों की धज्जियां उड़ा दी है.
स्टेडियम में पहुंचने के बाद इवाना नोल ने खुद ये तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की. यहां उनके 7 लाख 79 हज़ार फॉलोअर्स हैं. लेकिन खुद उनके फैंस इस ड्रेस को देख कर नाराज़ हैं. दरअसल ये कतर के नियमों के खिलाफ है.
View this post on Instagram
वो मोरक्को के खिलाफ क्रोएशिया के पहले मैच के लिए अल-बायट स्टेडियम में आपत्तिजनक ड्रेस पहन कर गई थी. उसने अपने देश के प्रतिष्ठित लाल और सफेद पैटर्न की ड्रेस पहनी थी.
View this post on Instagram
बता दें कि कतर के कानून के हिसाब से ये ड्रेस ठीक नहीं थे. कहा जा रहा है कि ये नियमों का उल्लंघन है और मॉडल को जेल जैसी सजा का सामना करना पड़ सकता है. साथ ही जुर्माना भी लगाया जा सकता है.
View this post on Instagram
कतर ने वर्लड कप से ॉपहले कहा था, ‘पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं से अपेक्षा की जाती है कि वे सार्वजनिक रूप से भड़काऊ कपड़े पहने से बचें. और स्थानीय संस्कृति के प्रति सम्मान दिखाएं. आमतौर पर पुरुषों और महिलाओं से कहा गया है कि उनके कंधे और घुटने ढके हुए हों.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Fifa World Cup 2022, OMG News, Viral news