सौ.सोशल मीडिया: दो तस्वीरों में 7 अंतर खोजने वाला होगा जीनियस, आसान नहीं है चुनौती
Can You Find Difference: तस्वीरों में छुपी पहेलियों को सुलझाना हमेशा से ही मज़ेदार खेल रहा है. जो आज भी लोगों के बीच बेहद लोकप्रिय रहता है. पहले जहां अखबारों और मैग्ज़ीन्स में तस्वीरों का अंतर बताने वाली पहेलियां सुलझानी होती थी तो वहीं आज इन पहेलियों और चुनौतियों ने आधुनिक रूप ले लिया है. और सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म के ज़रिए तस्वीरों में छुपा भ्रम सुलझाने का चैलेंज दिया जाता है.
ट्विटर पर दो ऐसी तस्वीरें साझा की गई है, जिनको देखकर आपको वो बिल्कुल एक सी लगेंगी, लेकिन उनके भीतर सात अंतर मौजूद हैं. जिसे सेकेंड के अंदर खोजकर आप खुद को जीनियस कहलाने का हक हासिल कर सकते हैं. इस मजेदार पहेली को सुलझाकर आप ताजा कर सकते हैं बचपन की यादें.
एक जैसी तस्वीर में खोजने हैं 7 अंतर
जो तस्वीर आपको चुनौती के तौर पर देकर उसे सुलझाने का टारगेट दिया गया है वो तस्वीर देखने में बिल्कुल एक जैसी है. लेकिन उनके बीच 7 अंतर भी मौजूद हैं. जो आपको आसानी से नज़र नहीं आएंगे. बल्कि उसके लिए आपको पैनी नज़रों का इस्तेमाल करना होगा. और दौड़ाने होंगे दिमाग के घोड़े.
आसान दिख रही चुनौती ने उलझा दिया दिमाग
तस्वीर देखने में जितनी सिंपल लग रही है उतनी है नहीं. वो आपके दिमाग को थकाकर ही मानेगी. जिसके बाद मुमकिन है कि आप खुद ही खेल में सरेंडर कर दें. लेकिन जो लोग तस्वीर वाली ऐसी चुनौतियों को सुलझाने में माहिर हो गए हैं वो थोड़ी परेशानी के बाद भी कोशिश जारी रखते हैं. अगर अब तक आप कोई अंतर नहीं खोज पाए हैं तो नीचे दी गई तस्वीर में सारे अंतर देख सकते हैं. जिसके बाद आपकी हर उलझन दूर हो जाएगी.
ये हैं तस्वीर में छुपे 7 अंतर
सात अंतरों में एक तो पेंटिंग कर रही लड़की के कपड़े में सबसे सामने ही दिख रहा है जो है उसपर लगा चौकोर पॉकेट, जो दूसरी तस्वीर से गायब है. वहीं गमले के पास ज़मीन पर रखा कलर ब्रश, बाईं तरफ बुक सेल्फ से गायब यलो किताब, और उसके नीचे बना स्विचबोर्ड. कैनवस के ठीक नीचे ज़मीन पर पसरे हरे रंग पर पड़ा कलर ट्यूब, बाएं तरह नीचे रखे कलर कंटेनर में पड़ा ब्रश. और पाम ट्री के पास वाली दीवार पर पड़ा नीले रंग का धब्बा. ये वो सात अंतर हैं जिसे तस्वीर में अब आप खुद ढूंढ लेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ajab Gajab news, Khabre jara hatke, Quiz, Weird news
चोरी या गुम होते ही डिब्बा बनकर रह जाएगा मोबाइल, कैसे काम करता है सरकार का नया सिस्टम, आपको क्या मिलेगा फायदा?
5 वंदे भारत ट्रेन की टिकट है बेहद सस्ती, किराया जान हो जाएंगे खुश, सस्ते में करें खुबसूरत जगहों की सैर
भारत क्या हारने जा रहा है वनडे सीरीज? 36 साल पहले पिता ने शतक जड़कर दिया था दर्द, अब बेटा धो रहा