आपको Q की भीड़ के बीच में छिपा हुआ O ढूंढ निकालना है. (Credit- Bright Side)
Spot O Among Qs in Optical Illusion: ऑप्टिकल एल्यूज़न यानि नज़रों का ऐसा धोखा कि आप देखते कुछ और हैं और दिखने कुछ और लगता है. एक बार और ऐसा ही नज़रों को भ्रमित करने वाला एल्यूज़न लेकर हम आपके लिए आए हैं. ये आंखों को इस तरह के भ्रमित (Clever Optical Illusion) करता है कि आप सामने ही लिखे लेटर को देख ही नहीं पाएंगे.
तस्वीर में कैपिटल लेटर में बहुत सारे Q बने हुए हैं. आपको करना ये है कि Q की भीड़ के बीच में छिपा हुआ O ढूंढ निकालना है. ध्यान में ये रखना है कि ये चैलेंज सिर्फ 10 सेकेंड के अंदर पूरा करना है. ये ऑप्टिकल इल्यूज़न इतना ज़बरदस्त है कि आप आंखें गड़ाकर भी देखेंगे तो आपको ये आसानी से नहीं दिखाई देगा.
Q की भीड़ में ढूंढ निकालना है O
अग्रेज़ी के कुछ लेटर्स एक जैसे ही लिखे जाते हैं. स्मॉल लेटर्स में D और B एक से होते हैं, तो कैपिटल लेटर्स में ‘E’ और ‘F’ एक से लगते हैं. इसी तरह Q और O भी एक जैसे ही होते हैं और इस पज़ल में इसी कनफ्यूज़न का इस्तेमाल किया गया है. बहुत से सारे ‘Q’ लेटर्स के बीच में कहीं-कहीं ‘O’ भी लिखा हुआ है. हालांकि ये इतनी चतुराई से लिखे गए हैं कि आपकी नज़र में जल्दी नहीं आते. यूं तो ये चैलेंज आप अगर 10 सेकेंड में पूरा कर लेते हैं तो जीनियस कहलाएंगे क्योंकि बहुत से लोगों ने अच्छा-खासा वक्त लेने के बाद भी सही जवाब नहीं दिया.
क्या आप पूरा कर पाए चैलेंज ?
अगर आप इस पहेली को सॉल्व करने बैठेंगे तो निश्चित तौर पर सॉल्व कर लेंगे, लेकिन मुद्दा है क्या आप सही जवाब तक पहुंच पाए. आमतौर पर लोगों को इस पज़ल में O ढूंढने में पसीने छूट रहे हैं.
अगर अब भी आपको ये नहीं मिल पाया है, तो आप तस्वीर में सही जवाब देख सकते हैं. O ऊपर से चौथी लाइन में दायीं ओर से छठें नंबर पर मौजूद है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ajab Gajab, Viral news, Weird news