ढलती शाम की तस्वीर में जिराफ की खोज बनी चुनौती, क्या आप देख पाए उसे?
नज़रों को धोखा देने वाली तस्वीरों को कहते हैं ऑप्टिकल भ्रम तस्वीरें जो सामने होकर भी कुछ इस कदर सेट होती है कि आप खोजते ही रहे जाएंगे, लेकिन उसे नहीं देख पाएंगे जिसे खोजने की चुनौती मिलती है. ऐसी चुनौतीपूर्ण पहेलियों को सुलझाना बेहद मजेदार होता है आंख और दिमाग को थका तो देता है लेकिन दिमागी कसरत करने के सुकून भी मिलता है. अब शाम की तस्वीर में छुपे जिराफ लिए चुनौती ही ले लीजिये जिसने लोगों के अपना सिर खुजलाने पर मजबूर कर दिया.
ऑप्टिकल भ्रम वाली तस्वीरें आंखों के साथ दिमाग को धोखा देने में माहिर होती हैं. एक तस्वीर में जिराफ को खोजना चुनौती बन गया, जबकि वो सामने ही मौजूद था. ढलती सांझ की तस्वीर में पेड़ों की ओट में छिपे जिराफ की चुनौती सुलझाने वाले सुपर इंटेलीजेंट कहलाएंगे.
ढलती शाम की तस्वीर में जिराफ की खोज बनी चुनौती
इस बार भ्रम से भरी जो तस्वीर चुनौती के रूप में पेश की गई है. वहां सूरज ढल रहा है और ढलती शाम के बीच पेड़ों की आकृति में एक जिराफ को खोजना है. जिराफ की तलाश वाली तस्वीर को आर्टिस्ट ने कुछ इस कदर कैमरे में कैद किया है कि वो आपका सिर घुमा देगा. जैसे ही पता चला कि इस तस्वीर में एक जिराफ की तलाश करनी है, लोग हैरान हो गए क्योंकि तस्वीर में दो ही चीज़ नजर आ रही है. एक तो ढलती शाम का सूरज, दूसरे, लालिमा के बीच उभरती पेड़ों की काली आकृति. अब इसके अलावा वो जिराफ कहां है यही है आपकी चुनौती.
तस्वीर में जिराफ की तलाश ने हिला दिया सिर
पहली नज़र में तस्वीर में जिराफ को देखना किसी के लिए भी आसान नहीं होगा. शुरुआती कुछ सेकंड्स में तो केवल एक फीसदी लोग ही इसका जवाब देने में कामयाब हो पाए थे. लेकिन अगर आप धैर्य के साथ काम लें और थोड़ी समझ का इस्तेमाल करें तो, आपको जिराफ की आकृति भी नजर आएगी. जी हाँ आकृति, वह सामने से पूरा दिखाई नहीं देगा बल्कि पेड़ों की तरह ही छाया के रूप में दिखेगा जिराफ. पैनी नजर वाले अब तक उस जिराफ की आकृति को पेड़ों के पीछे से झांकता देख चुके होंगे, लेकिन जो अब तक नाकाम हैं, वो ऊपर दी गई तस्वीर में फिर से कोशिश कर अपनी आंखों का टेस्ट ले सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ajab Gajab news, Khabre jara hatke, Weird news
Bihar Board Toppers: कोई चलाता है आटा चक्की, कोई ऑटो, कोई है किसान, ऐसे घरों से निकले हैं बिहार बोर्ड टॉपर
Bihar Board Inter Result: पिता कैब ड्राइवर, पढ़ने को नहीं थे पैसे, झुग्गी में रहने वाली निशा 1st डिवीजन पास
KVS Admission Class 1 2023-24: केवीएस में क्लास 1 में एडमिशन के लिए जल्द होगा शुरू रजिस्ट्रेशन प्रोसेस