दुनिया में इतिहास को और नजदीक से जानने के लिए पुरातत्वविभाग (Mummy Found In Egypt) के अलग हिस्सों में खुदाई करते रहते हैं. इस दौरान ऐसी कई चीजें मिलती है जिससे अतीत में झाँकने में मदद मिलती है. चाहे वो ममी हो या पूरा का पूरा शहर. इनके हाथ समय-समय पर अलग चीजें लगती रहती है. हाल ही में यूनिवर्सिटी ऑफ़ वॉरसॉ (University Of Warsaw) के रिसर्चर्स को कुछ ऐसा मिला जिसने उन्हें रोमांचित कर दिया. उनके हाथ एक महिला की ममी लगी. इस ममी का नाम उन्होंने मिस्टीरियस लेडी (Mysterious Lady) रखा है. ये ममी दो हजार साल पुरानी है. लेकिन इसमें सबसे बड़ी और सबसे रहस्यमई बात है उसके गर्भ में दो हजार साल से पल रहा शिशु.
जी हां, इस ममी के गर्भ में 28 हफ्ते का एक फीटस मिला है. इतने सालों तक मां के गर्भ में प्रिजर्व होकर ये अचार की तरह सिकुड़ गया. रिसर्चर्स ने इसका नाम पिकल्ड फीटस यानी फीटस का अचार रखा है. इस ममी को 1826 में ही यूनिवर्सिटी ऑफ़ वॉरसॉ को दे दिया गया था. इसे इजिप्ट से ढूंढा गया था. लेकिन पिछले साल पता चला कि ममी के गर्भ में एक बच्चा भी था. इस मां को रिसर्चर्स ने मिस्टीरियस लेडी नाम दिया है. अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि इसकी मौत कैसे हुई. हालांकि, इतना अंदाजा लगाया गया है कि इसकी मौत फर्स्ट सेंचुरी बीसी में हुई होगी.
रिसर्चर्स ने ये भी स्पष्ट किया कि इस महिला की मौत बच्चे को जन्म देने के दौरान भी नहीं हुई थी. ऐसा इसलिए कि फीटस जिस जगह पर था, उसे देखकर अंदाजा लगाया गया कि उसे लेबर पेन नहीं उठा था. ये फीटस इतने समय तक गर्भ में जम गया और अचार की तरह सिकुड़ गया. पहली बार किसी ममी के यूट्रस से बच्चा निकला है. इसके अंदर कई तरह के एसिड मिले हैं और साथ ही उसमें खून के अंश भी मिले हैं.
ममी के बारे में रिसर्चर्स ने कहा कि जब किसी की बॉडी को ममी में बदला जाता है तो उसपर ऐसा लेप लगाया जाता है जिसकी वजह से अंदर हवा और ऑक्सीजन नहीं पाती. इससे पूरी बॉडी सील पैक हो जाती है. ऐसा ही कुछ इस पप्रेग्ननेंट ममी के साथ हुआ था. साथ ही इसी वजह से यूट्रस के अंदर बच्चा भी सील हो गया. अब रिसर्चर्स इस ममी की गहन जांच में लगे हैं. ताकि आगे और भी कई रहस्य्मयी बातें पता चल पाएं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Ajab Gajab, Egypt, Khabre jara hatke, OMG News, Shocking news, Weird news