18 से 25 साल के युवाओं को कंडोम मुफ्त में फार्मेसियों में उपलब्ध कराया जाएगा. (फोटो: Canva)
पेरिस. फ्रांस में अब युवाओं को मुफ्त में कंडोम बांटे जाएंगे. इसका ऐलान वहां के राष्ट्रपति एमैनुअल मैक्रों ने किया. उन्होंने कहा कि अनचाही प्रेग्नेंसी को रोकने के लिए ये कदम उठाया गया है. इसके तहत 18 से 25 साल के युवाओं को कंडोम मुफ्त में फार्मेसियों में उपलब्ध कराया जाएगा. मैक्रों ने कहा कि ये गर्भनिरोधक के लिए एक छोटी सी क्रांति है.
सरकार ने इस साल 25 साल से कम उम्र की सभी महिलाओं के लिए मुफ्त बर्थ कंट्रोल की पेशकश शुरू करने के बाद ये कदम उठाया है. बता दें कि कंडोम के पैसे पहले से ही राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्रणाली की तरफ से दी जाती है. बशर्ते कि डॉक्टर अगर इसके इस्तेमाल की सलाह दी हो. ये एड्स और अन्य यौन संचारित रोगों के प्रसार से लड़ने के लिए भी एक हथियार है.
कंडोम की वेंडिंग मशीनें लगाई गईं
बता दें कि एक रिपोर्ट के मुताबिक फ्रांस के 96 प्रतिशत हाईस्कूल्स में कंडोम की वेंडिंग मशीनें हैं. सुरक्षित यौन संबंधों को बढ़ावा देने और कम उम्र में होने वाली गर्भावस्था के जोखिम को कम करने के लिए यहां के स्कूलों में ऐसी वेंडिंग मशीनें लगाई गई हैं. साल 2019 में यहां के एक इलाके में सबसे ज्यादा करीब 2 करोड़ से ज्यादा कंडोम बेचे गए थे.
यौन शिक्षा को मिलेगा बढ़ावा
एमैनुअल मैक्रों ने कहा, ‘कुल मिलाकर यौन शिक्षा के विषय पर बहुत अच्छे नहीं हैं. वास्तविकता काफी अलग है. यह एक ऐसा क्षेत्र है जहां हमें अपने शिक्षकों को शिक्षित करने के लिए बहुत बेहतर करने की आवश्यकता है.” मैक्रों ने सम्मेलन में एक फेस मास्क पहना था, ये कहते हुए कि वो “स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइडलाइंस” का पालन कर रहे है, क्योंकि कुछ इलाकों में कोरोना के केस फिर से बढ़ने लगे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Condom, France, OMG News
कागजों पर खरीदें सोना! चोरी व गुम होने का डर नहीं, रिटर्न भी मिलता है तगड़ा, जानिए निवेश के नए तरीके
भरी महफिल में रेखा के छुए पैर, लिया आशार्वाद, इस स्टारकिड के बारे में शायद ही जानते होंगे आप
'पठान' की तरह इन फिल्मों का भी हुआ बायकॉट, दीपिका पादुकोण-आमिर खान को मिली थी धमकी, रिलीज के बाद हुई सुपरहिट