सौ.इंस्टाग्राम/dee_extroverted_ambivert: मेहंदी सेरेमनी में दोस्तों ने किया सरप्राइज़ डांस, दुल्हन ने रोते-रोते लगाया उन्हें गले
शादी ब्याह के मौके पर नाचगाना और धूम-धड़का ना हो ऐसा हिंदुस्तान में तो बिल्कुल नहीं हो सकता. दुल्हन हो या दूल्हा उनके परिवार और रिश्तेदारों के अलावा सबसे ज्यादा मस्ती उनके दोस्त ही करते हैं. और झूम झूमकर नाचते हैं तो अपनी खुशी में दोस्तों को खु़श होते देख दुल्हन को भी बेहद अच्छा लगता है.
इंस्टाग्राम पर Deepesh Mehta के पेज dee_extroverted_ambivert पर शेयर वीडियो में दुल्हन के दोस्तों ने उसकी मेहंदी सेरेमनी में ऐसा सरप्राइज़ दिया कि देखते ही बेचारी रो पड़ीं. पहले दो दोस्तों ने और फिर तीसरे दोस्तों दोस्तों ने एंट्री लेते ही दुल्हन को हैरान कर दिया फिर तो वो खुशी की मारे फफक कर रोती दिखाई दीं. लोगों को यह वीडियो मजेदार और भावुक दोनों का कॉम्बिनेशन लग रहा है. जिसे 1 लाख से ज्यादा लाइक्स मिले हैं.
दुल्हन के दोस्तों ने सरप्राइज़ देकर किया भावुक
सोशल मीडिया पर महीने सेरेमनी का एक वीडियो जबरदस्त वायरल हो रहा है, जिसमें दुल्हन अपने दोस्तों को नाचते हुए देख ऐसी हैरान हुई थी उसके आंसू भी छलक पड़े और आखिर में इस दोस्त ने एंट्री मारी उसे देखते ही वह फूट-फूटकर रोने लगी. वीडियो में दिख रहा है कि मेहंदी सेरेमनी के दौरान एक तरफ हाथों और पैर में मेहंदी लगाकर दुल्हन बैठी है और सामने हरे कुर्ते में दोस्त ‘दिल दा माला है दिलबर……मस्त कलंदर’ गाने पर झूम झूमकर नाच रहे हैं. वो इस डांस को एन्जॉय कर ही रही थी कि अचानक तीसरे दोस्त ने भी डांस करते हुए ऐसी एंट्री मारी की सरप्राइज़ देखकर वो दंग रह गई. वीडियो में तीसरे दोस्त की एंट्री पर दुल्हन के रिएक्शन से ऐसा लगा, मानों वो इस दोस्त की एंट्री की उम्मीद नहीं कर रही थी.
View this post on Instagram
दोस्तों का सरप्राइज़ देख रो पड़ी दुल्हन
दुल्हन के दोस्तों की सरप्राइज़ एंट्री और डांस का ये वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. हर किसी को दोस्तों की एंट्री और सरप्राइज़ दोनों बेहद अच्छा लगा. जिसे देखकर बहुत से यूज़र्स ने लिखा है कि वो भी अपने फ्रेंड्स ग्रुप में ऐसे दोस्त चाहते हैं, तो किसी ने लिखा कि दोस्तों ने वाकई दिल खुश कर देने वाला काम किया. तो वहीं बहुत से लोगों ने वीडियो के आखिर का वो सीन भी नोटिस किया जब सबसे आखिर में आया दोस्त नाचते हुए दुल्हन के करीब पहुंचा और बेचारी दुल्हन घबराहट में अपनी मेहंदी बताने लगी कि कहीं वो खराब ना हो जाए. कुल मिलाकर मेहंदी सेरेमनी के वीडियो में दोस्तों ने हर किसी का दिल जीत लिया और वीडियो को 1.31 लाख लाइक्स मिले.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ajab Gajab news, Dance, Indian bride, Khabre jara hatke, Viral Video on Social Media
सूर्यकुमार यादव को मिलेगी मुंबई इंडियंस की कप्तानी, रोहित शर्मा बैठ सकते हैं बाहर, टीम मैनेजमेंट की योजना: रिपोर्ट
IPL में इंडियन पेसर ने लसिथ मलिंगा पर जड़ा था दूसरा सबसे लंबा छक्का, बैटर्स भी नहीं तोड़ पा रहे रिकॉर्ड, देखें टॉप पर कौन?
डेब्यू पर जरा भी भावुक नहीं हुआ रोहित शर्मा का यार, दिल में दबाए बैठा था दर्द, शायद चयनकर्ताओं से था नाराज!