होम /न्यूज /अजब गजब /हाथ मिलाने गई थी खिलाड़ी, बैरिकेड लेकर ही गिर पड़े दर्शक, देखिए Funny Video

हाथ मिलाने गई थी खिलाड़ी, बैरिकेड लेकर ही गिर पड़े दर्शक, देखिए Funny Video

जो हादसा होता है, उसे देखकर आपको हंसी आ जाएगी. (Credit- Instagram/failarmy)

जो हादसा होता है, उसे देखकर आपको हंसी आ जाएगी. (Credit- Instagram/failarmy)

Funny Video: वायरल हो रहे वीडियो में एक खिलाड़ी उत्साहित दर्शकों से मिलने के लिए उनके पास जाती है, इसी बीच जो हादसा होत ...अधिक पढ़ें

Barricade Fell On Player: सोशल मीडिया (Viral On Social Media) पर हमें रोज़ाना कुछ न कुछ वीडियो देखने को मिलते हैं. ज्यादातर वीडियो को हम स्क्रॉल करके आगे बढ़ जाते हैं, लेकिन कुछ एक वीडियो ऐसे होते हैं, जो हमें रुकने पर मजबूर कर देते हैं. एक ऐसा ही वीडियो हम आपके लिए लेकर आए हैं, जिसे देखकर आपको

किसी मैच के दौरान अगर कोई खिलाड़ी अच्छी परफॉर्मेंस देता है तो दर्शक उसे चियर करते हैं. इस दौरान कई बार खिलाड़ी भी उनसे हाथ मिलाने के लिए बैरिकेड के पास भी चले जाते हैं. ऐसी ही एक घटना में खिलाड़ी जब बैरिकेड के पास पहुंची, तो अजीबोगरीब हादसा हो गया. जिस बैरिकेड के पास वो पहुंची थी, उसे ही लेकर दर्शक गिर पड़े.

खिलाड़ी के ऊपर ही गिरे दर्शक
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक इनडोर मैच के दौरान महिला खिलाड़ियों की टीम खड़ी हुई दिख रही है. इसी बीच लोगों को चियर करते हुए देखकर एक महिला खिलाड़ी दौड़ती हुई उनके पास जाती है और हाथ मिलाने लगती है. दर्शक उत्साह में आगे की ओर बढ़ते हैं और बैरिकेड लेकर खिलाड़ी के ऊपर ही गिर पड़ते हैं. ये वीडियो वैसे तो एक हादसा है लेकिन देखने में मज़ेदार है.

View this post on Instagram

A post shared by FailArmy (@failarmy)

वायरल हो रहा है वीडियो
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर failarmy नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को अब तक 1 मिलियन यानि 10 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और करीब 54 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है. कमेंट करने वालों में तमाम लोगों ने हंसते हुए इमोजी डाला और घटना को प्यार से हुआ हादसा बताया.

Tags: Ajab Gajab, Funny video, Viral video

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें