दीवार पर परछाई से लड़ाई करता दिखा डॉग (इमेज- इंस्टाग्राम)
इंसान और कुत्तों के बीच की दोस्ती नई नहीं है. दोनों सदियों से एक-दूसरे के साथी रहे हैं. कुत्ता अपने मालिक को लेकर काफी वफादार रहता है. सोशल मीडिया पर कुत्तों के काफी मजेदार वीडियोज शेयर किये जाते हैं. ऐसा ही एक मनोरंजक वीडियो इन दिनों काफी देखा जा रहा है. इसमें कुत्ते की परछाई के साथ लड़ाई देखने को मिल रही है. कुत्ते के साथ एक परछाई ने पहले काफी छेड़खानी की. उसके बाद परछाई ने कुत्ते को थप्पड़ भी जड़ दिया.
इस मजेदार वीडियो को अभी तक लाखों बार देखा जा चुका है. इसमें एक शख्स ने अपने डॉग को उल्लू बनाया. शख्स ने दीवार पर अपनी परछाई से पहले कुत्ते का ध्यान खींचा. उसके बाद परछाई ने कुत्ते को एक के बाद एक थप्पड़ जड़ने शुरू किये. इससे कुत्ता भी कन्फ्यूज हो गया और परछाई से लड़ने लगा. इतना ही नहीं, इस लड़ाई से डॉग इतना परेशान हो गया कि उसने भी अटैक कर दिया.
दीवार से करता रहा लड़ाई
वायरल हो रहे वीडियो को इंस्टाग्राम के rottweilersglobe नाम के अकाउंट पर शेयर किया गया. इसे अभी तक चालीस लाख से अधिक बार देखा जा चुका है. इसमें एडमिन ने पूछा कि भला यहां क्या हो रहा है. शख्स ने दीवार पर अपने हाथों की परछाई बनाई और उसी से अटैक कर दिया. कुत्ता इस लड़ाई से काफी परेशान हो गया. उसे समझ ही नहीं आए रहा था कि वो अटैक किसपर करे. ये परछाई उसके पकड़ में ही नहीं आ रही थी. ऐसे में डॉग बेहद कन्फ्यूज हो गया.
View this post on Instagram
लोगों ने बताया एनिमल अब्यूज
वायरल हो रहे इस वीडियो पर कई लोगों ने कमेंट किया. एक शख्स ने लिखा कि ये कुछ लोगों को फनी लग रहा है, जबकि ऐसा नहीं है. कई लोगों ने इसे एनिमल अब्यूज बताया. वहीं एक ने इसे मजेदार बताया. उसने लिखा कि डॉग की ओवर एक्टिंग के 50 रूपये काटो. वहीं लोगों को कुत्ते को पड़े दूसरे चांटे का रिएक्शन काफी पसंद आया. लोग इस वीडियो को काफी चाव से देख रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ajab Gajab, Khabre jara hatke, Weird news
सुपरहिट फिल्में देने के बाद अचानक गायब हुए ये 7 एक्टर, 1 ने तो काम के लिए बदला अपना लुक, फिर भी कोई नहीं पूछता
मोनालिसा की इन अदाओं को देख ननद को हुआ जलन? पीली साड़ी और डीपनेक ब्लाउज में बरपाया कहर, देखिए
बेटे सनी देओल, पति धर्मेंद्र से भी ज्यादा अमीर हैं हेमा मालिनी! महंगे गहने... गाड़ी और प्रॉपर्टी की हैं मालकिन