होम /न्यूज /अजब गजब /Funny Video : डांस के चक्कर में दूल्हे ने मारी दुल्हन को लात, पब्लिक बोली - खत्म हुई शादी !

Funny Video : डांस के चक्कर में दूल्हे ने मारी दुल्हन को लात, पब्लिक बोली - खत्म हुई शादी !

दूल्हे का स्टंट ऐसा बुरा पड़ता है कि लात सीधा जाकर दुल्हन के मुंह पर लग जाती है.  (Credit- Twitter)

दूल्हे का स्टंट ऐसा बुरा पड़ता है कि लात सीधा जाकर दुल्हन के मुंह पर लग जाती है. (Credit- Twitter)

Funny Wedding Dance : वायरल हो रहे वीडियो में दूल्हा (Groom Kicked Bride During Dance) नाचने के जोश में भूल जाता है कि ...अधिक पढ़ें

Groom Kicked Bride During Dance : शादी का दिन दूल्हा-दुल्हन के लिए बेहद खास होता है और इस दिन सबकी निगाह इसी नए-नवेले कपल पर टिकी रहती है. शादी में खाने-पीने के अलावा नाचने-गाने का भी इंतजाम होता है और सबसे यादगार रहता है दूल्हा-दुल्हन (Bride Groom Dance Video) का डांस . इस वक्त जो वीडियो वायरल हो रहा है वो शादी में दूल्हा-दुल्हन का ही डांस (Funny Wedding Dance) है, जो लोगों के चेहरे पर हंसी ला रहा है.

आपने शादी में ब्राइड एंड ग्रूम का डांस परफॉर्मेंस तो खूब देखा होगा, लेकिन जिस तरह ये कपल नाचा, वो कुछ अलग ही है. वीडियो में दुल्हन से ज्यादा शायद दूल्हा गाने की बीट्स को पसंद कर रहा है और उसे ये ख्याल भी नहीं रह जाता कि ये उसी की शादी है और उसके साथ दुल्हन भी है, जिसके साथ उसे कदमताल मिलानी है.

नाचने के चक्कर में दुल्हन को भूला दूल्हा
वायरल हो रहे वीडियो में दूल्हा और दुल्हन किसी पसदीदा गाने पर डांस कर रहे हैं. इसी बीच होता ये है कि दूल्हा भावनाओं में ज्यादा ही बह जाता है और उसका डांस ज़रा जोशीला हो जाता है. दुल्हन सामने की तरफ घुटनों के बल बैठी हंस रही होती है, तभी दूल्हा अपने पैरों को शायद उसके सिर के ऊपर से क्रॉस करके स्टंट दिखाना चाहता था. उसका ये स्टंट ऐसा बुरा पड़ता है कि लात सीधा जाकर दुल्हन के मुंह पर लग जाती है. वीडियो देखकर आप भी अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे.

लोगों ने कहा- अब हो जाएगा तलाक
इस मज़ेदार वीडियो को ट्विटर पर @NegrosConAtaud नाम के यूज़र ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है. 11 जून को शेयर किए गए वीडियो को अब तक 3 लाख 90 हज़ार से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं और सैकड़ों लोगों ने इसे लाइक किया है. वीडियो में दुल्हे की ज़रा सी हीरोपंती ने दुल्हन को सदमे में डाल दिया. वहीं सोशल मीडिया पर मज़े लेने वालों ने कहा कि अब इनकी शादी खत्म है और तुरंत तलाक होने जा रहा है.

Tags: Funny video, Viral video news, Viral video of groom

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें