Funny Viral Video : सोशल मीडिया पर कोई न कोई वीडियो ऐसा वायरल होता है, जिसे देखकर इंसान का दिन बन जाए. इस वक्त मॉनसून सीज़न में हर तरफ बारिश ही बारिश है, ऐसे में हम आपको एक ऐसा वीडियो दिखा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आप इसे खुद से जोड़ सकेंगे. वीडियो (Funny Rain Video) में एक शख्स को घनघोर बारिश के बीच उसका छाता कुछ यूं धोखा (Man Struggling With Umbrella Video) दे जाता है कि उसकी हालत खराब हो जाती है.
घर से इंसान बरसात के दिनों में अगर छाता लेकर निकलता है, तो वो ये भी चाहता है कि छाता बारिश में उसके काम आए, लेकिन यहां कुछ उल्टा ही देखने को मिल रहा है. बीच सड़क पर शख्स बारिश के दौरान छाता संभालने की कोशिश कर रहा है, लेकिन छाता है कि संभलने के बजाय उसके हाथ से छूटा जा रहा है. ये वीडियो इंस्टाग्राम पर @failarmy नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है.
छाते का नखरा या हवाओं का कहर !
वायरल हो रहे वीडियो में एक शख्स मूसलाधार बारिश और तेज़ हवा के बीच फंस गया है. वो पार्किंग की जगह पर खड़ा है और उसके सामने शायद कोई बिल्डिंग है, जहां वो जाना चाहता है. इस बीच वो अपना छाता खोलकर जैसे ही उधर जाने की कोशिश करता है, छाता ऊपर की तरफ मुड़ जाता है. थोड़ी कोशिश और जुगाड़ लगाकर शख्स छाते को तिरछा लेकर जाने लगता है, इसी बीच एक बार फिर छाते को हवा उल्टा कर देती है. जब तक शख्स उसे संभालता वो खुद भी बैलेंस खो देता है और छाता उड़कर न जाने कहां पहुंच जाता है.
View this post on Instagram
लोगों ने लिए खूब मज़े
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @failarmy नाम के अकाउंट से 3 दिन पहले शेयर किया गया है. वीडियो को अब तक 5 लाख से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं और 13 हज़ार से भी ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है. वीडियो पर बहुत से लोगों ने कमेंट भी किए हैं. ज्यादातर यूज़र्स ने इस पर लाफिंग इमोजी से रिएक्ट किया है तो वहीं कुछ लोगों ने कहा कि वे कभी भी बारिश में फोल्डिंग वाला छाता नहीं लेकर चलते. वहीं तमाम लोगों ने कहा कि वे अपनी हंसी वीडियो को देखकर नहीं रोक पाए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Funny video, Viral on Internet, Viral video
PHOTOS: बागेश्वर स्कूल हादसे को याद कर शरीर में आज भी पैदा होने लगती है सिहरन; 18 बच्चों की हो गई थी मौत
दूरदर्शन के सीरियल ‘स्वराज’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में पहुंचे PM मोदी, गृह मंत्री शाह, बीजेपी अध्यक्ष नड्डा भी थे मौजूद
PHOTOS: सूरत में 48 घंटे में 15 इंच रिकॉर्ड बारिश से 'जलप्रलय'! कई इलाकों में नाव के सहारे निकले लोग