दुनिया में कई बार खजाना मिलने की कहानी आपने सुनी होगी. कुछ कहानियों में किसी दुर्घटना के बाद खोया हुआ खजाना (Mysterious Treasure Found) मिलता है, तो कभी कोई खजाने को छिपाकर भूल जाता है. ऐसे खजाने लोगों को उत्साहित कर देते हैं. लेकिन अगर हम आपसे कहे कि एक शख्स के खेत में आसमान से बरसा हुआ खजाना दो हजार साल तक छिपा था तो? आपकी लगेगा कि हम मजाक कर रहे हैं. लेकिन हाल ही में ये दुर्लभ खोज हुई है. यहां आसमान से बरसे सोने के सिक्के मिले हैं. वो भी एक-दो नहीं, बल्कि पूरे 41 सिक्के.
ये अद्भुत खोज उत्तरपूर्वी जर्मनी के ब्रांडेनबर्ग में हुई. वैज्ञानिकों ने एक किसान के खेत से ये सिक्के ढूंढ निकाले. इस खोज को काफी दुर्लभ बताया जा रहा है. जर्मनी में फ्रीलांसर के तौर पर काम करने वाले इस पुरातत्विद ने खेत से सेल्टिक सिक्के (Celtic Coins) ढूंढ निकाले हैं. रिपोर्ट के मुताबिक़, ये सिक्के काफी कीमती होते हैं. आखिर कीमती हो भी क्यों ना? ये किसी खदान से नहीं. बल्कि इंद्रधनुष के आखिरी छोर में बनते हैं. जी हां, यही इन सिक्कों की खासियत है. सेल्टिक सिक्कों को रेनबो कप भी कहा जाता है.
खेत से 41 सोने के सिक्के मिलने की खबर को खुद ब्रांडेनबर्ग के संस्कृति मंत्री मांदा शूले ने कंफर्म किया है.उन्होंने बताया कि ये सिक्के करीब दो हजार साल पुराने हैं. इन सिक्कों को बेहद अलग स्टाइल में ढाला गया है. जर्मन भाषा में इसे regenbogenschüsselchen” यानि “रेगेनबोगेन्सचुसेलचेन” से प्रेरित कहा जाता है. यानी ये इंद्रधनुष का कप है. दुर्लभ चीजों का अध्ययन करने वाले मार्जन्को पाइलिक, जो श्लॉस फ्रिडेनस्टीन गोथा फाउंडेशन कैबिनेट के सदस्य हैं ने बताया कि इन सिक्कों से जुड़ी एक कहानी इसे दुर्लभ बनाती है.
कहा जाता है कि ये सिक्के इंद्रधनुष के आखिरी छोर पर बनती है. पृथ्वी पर जिस जगह इंद्रधनुष का आखिरी छोर पृथ्वी को टच करता है, वहां ये सिक्के गिर जाते हैं. इन सिक्कों को खोजने वाले वोल्फगैंग हर्कट जो ब्रेंडेनबर्ग स्टेट हेरिटेज मैनेजमेंट एंट आर्कियोसॉजिकल स्टेट म्यूजियम (बीएलडीएएम) के एक स्वयंसेवक पुरातत्वविद हैं, को शक था कि किसान के खेत में ये सिक्के मौजूद हैं. मालिक से इजाजत लेकर जब खुदाई की गई तो पहले 10 सिक्के मिले. और खुदाई हुई तो कुल 41 सिक्के मिले जो बेहद दुर्लभ है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Ajab Gajab, Germany, Gold, Khabre jara hatke, OMG News, Shocking news, Weird news