आपने कई बार सुना होगा कि मर्द को दर्द नहीं होता. अगर इस लॉजिक पर चले तो जर्मनी (Germany) में रहने वाले 61 साल के रॉल्फ (Rolf) से बड़ा मर्द इस दुनिया में कोई नहीं होगा. रॉल्फ को अपनी बॉडी में पियर्सिंग करवाने का काफी शौक है. इस शौक में रॉल्फ ने अपनी बॉडी पर करीब साढ़े चार सौ से आशिक बार छेद करवाए हैं. इनमें छेद करवाकर वो लोहे या स्टील की छड़ घुसवाता है. सबसे हैरत की बात तो ये है कि इनमें से सबसे ज्यादा छड़ उसने अपने प्राइवेट पार्ट में छिदवाए हैं.
रॉल्फ के नाम दुनिया में सबसे ज्यादा मेटल पियर्सिंग करवाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है. उसने कुल 473 मेटल पियर्सिंग करवाए हैं. जर्मनी के डॉर्टमुंड में रहने वाले रॉल्फ ने अपनी बॉडी में कई टैटू भी करवा रखे हैं. रॉल्फ की आंखों की पुतलियों में भी टैटू किया हुआ है. उसने अपने प्राइवेट पार्ट में कई पियर्सिंग करवा रखे हैं. अब उसने लोगों के साथ शेयर किया है कि इतने मेटल पियर्सिंग के बाद उसकी सेक्स लाइफ कैसी है?
उसने बताया कि अपनी पार्टनर के साथ रोमांस करने में उसे कोई दिक्कत नहीं होती. अगर ऐसा होता तो वो अपने सरे मेटल्स निकलवा देता. उसके लिए उसकी पार्टनर की ख़ुशी सबसे ज्यादा मैटर करती है. लेकिन इनसे उसे कोई प्रॉब्लम नहीं है. रॉल्फ ने सबसे पहले 40 की उम्र में पियर्सिंग करवाया थी. इसके बाद से वो रुका ही नहीं. अब उसकी पूरी बॉडी टैटू और पियर्सिंग से भरे हुए हैं.
रॉल्फ टेलीकॉम इंडस्ट्री में काम करता है. उसकी बॉडी का 90 प्रतिशत हिस्सा टैटू से भरा हुआ है. साथ ही साथ उसने ये भी बताया कि अब तक का सबसे दर्दभरा टैटू कौन सा था? रॉल्फ के मुताबिक़, हथेली में टैटू करवाना उसके लिए सबसे दर्दभरा रहा. इस मॉडिफिकेशन में उसे सबसे ज्यादा दर्द हुआ था. रॉल्फ ने अपने सिर पर दो सींग भी उगाए हैं. बता दें कि एक बार रॉल्फ को आने बॉडी मोडिफिकेशन की वजह से UAE में एंट्री नहीं दी गई थी. एयरपोर्ट पर उसे काला जादू करने वाला समझ कर रोक दिया गया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Ajab Gajab, Guinness Book of World Record, Guinness World Record, Khabre jara hatke, Shocking news, Tattoo, Weird news
Char Dham: तीर्थों पर मौसम की नजर, माइनस में पहुंचा बद्रीनाथ, केदारनाथ व हेमकुंड का तापमान, ऐसे चल रही यात्रा
सुहाना खान बॉडीकॉन ड्रेस में लग रहीं खूबसूरत, ‘Archies’ गैंग संग बर्थडे सेलिब्रेशन की शेयर की इनसाइड PICS
कहीं अलग से नमक मांगना है बदतमीजी तो कहीं प्लेट में भोजन छोड़ना है जरूरी! विचित्र हैं खाने से जुड़े 8 नियम