सफ़ेद मुर्गी के अटैक का वीडियो हुआ वायरल(इमेज- टिकटोक)
आज तक आपने चिकन से जुड़ी कई डिशेज के बारे में सुना-पढ़ा होगा. इन्हें तो काटकर इंसान कई तरीको से कुक करता है. लेकिन क्या आपने अटैकिंग मुर्गी देखी है. हाल ही में सोशल मीडिया (Rooster Attack Video) पर एक ऐसी मुर्गी की तस्वीरें वायरल हुई, जिसने एक लड़की को दौड़ा-दौड़ा कर पटक दिया. लड़की अपनी दोस्तों के साथ छुट्टी मनाने के विला में गई थी. उसी के कैंपस में मौजूद इस मुर्गी ने लड़की पर हमला कर दिया. सफ़ेद रंग की ये मुर्गी लड़की को बेतहाशा दौड़ाती नजर आई.
सोशल मीडिया पर इस घटना की तस्वीरें वायरल हुई. इसमें एक लड़की को सफ़ेद रंग की मुर्गी दौड़ाती नजर आई. बताया जा रहा है कि ये मामला इंडोनेशिया का है. हालांकि, जगह को लेकर अभी तक कुछ कंफर्म नहीं है. तस्वीरों में देखा गया कि एक लड़की को मुर्गी स्विमिंग पूल से ही दौड़ा रही थी. इसके बाद लड़की दौड़कर विला में घुस गई. लेकिन मुर्गी ने वहां भी उसका पीछा नहीं छोड़ा. वो विला के अंदर भी घुस आई. लड़की को दौड़ाते हुए मुर्गी लगातार उसे चोंच मार रही थी. इस वजह से लड़की दर्द से उछलती नजर आई.
किसी तरीके से लड़की विला के अंदर घुस गई लेकिन तभी उसका बैलेंस ऐसे बिगड़ा कि वो धड़ाम से जमीन पर गिर गई. इस हादसे को उसके साथ घूमने आई उसकी ही दोस्त ने रिकॉर्ड किया. लड़की को उसके दोस्त ना दौड़ने की सलाह दे रहे थे. लेकिन लड़की बेतहाशा दौड़े जा रही थी. आखिरकार मुर्गी ने अपने शिकार को पटक दिया और वहां से निकल गई.
मुख्य तौर पर ये वीडियो टिकटोक पर अपलोड किया गया था. वहां से इसे कई अन्य जगहों पर शेयर किया गया. भारत में टिकटोक बैन है ऐसे में इसकी तस्वीरें वायरल हो रही है. विदेशी साइट्स के मुताबिक, टिकटोक पर इस वीडियो को अब तक करीब 11 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. अभी कई करोड़ लोगों ने इसे लाइक भी किया. लोगों को ये वीडियो काफी गुदगुदा रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Khabre jara hatke, OMG News, Shocking news, Weird news