दुनिया में कई ऐसे मुस्लिम देश हैं, जहां संस्कृति और सभ्यता को बचाने के नाम पर क्रूर सजा का प्रावधान है. खासकर बात अगर मुस्लिम देशों (Muslim Countries) की करें, तो ऐसी सजाएं वहां आम है. इन देशों में लड़कियों पर नियम के नाम पर कई तरह की पाबंदियां लगा दी जाती है. भारत के पड़ोसी देश अफगानिस्तान से हाल ही में एक ऐसा ही मामला सामने आया. यहां एक लड़की को लड़के से मोबाइल पर बात करना महंगा पड़ गया. लड़की की इस गलती की कंप्लेन तालिबान को कर दी गई, जिसके बाद बीच चौराहे उसे बिठाकर कोड़ों से मारा गया. इस सजा का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
मारे गए 40 कोड़े
अंग्रेजी मीडिया 'द सन' (The Sun) में छपी खबर के मुताबिक़, ये मामला अफगानिस्तान के हफ्तेगोला (Haftegola) का है. यहां रहने वाली एक लड़की को उम्मीद भी नहीं थी कि लड़के से मोबाइल पर बात करने के लिए उसे उसके घर वाले तालिबान को सौंप देंगे. लड़की रात के समय मोबाइल से अपने प्रेमी से बात कर रही थी. तभी घरवालों ने उसकी आवाज सुन ली और उसे तालिबान के हवाले कर दिया. जिसके बाद तालिबानियों ने बीच सड़क लड़की को 40 कोड़े मारे.
तमाशबीन बने सैंकड़ों लोग
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. लड़की को कोड़े मारने की सजा का पहले से ऐलान कर दिया गया. बताए गए समय पर चौराहे पर सैंकड़ों लोग जुट गए. इसके बाद लड़की को लाकर घुटने पर बिठा दिया गया. लड़की दनादन कोड़े बरसाए जा रहे थे लेकिन कोई रोकने को सामने नहीं आया. सभी उसे पीटता देख रहे थे.
मौलाना से मांगती रही माफ़ी
लड़की के घरवालों ने उसे रात के समय किसी लड़के से बात करते सुन लिया था. इसके बाद लड़की के घरवालों ने पहले तो उसे फटकार लगाई. इसके बाद मामला तालिबान के पास पहुंचा जहां मौलाना ने लड़की को कोड़े मारने की सजा सुना दी. चौराहे पर सजा के दौरान लड़की रोती रही. अपनी गलती के लिए माफ़ी मांगती रही. लेकिन मौलाना सहित किसी ने उसकी नहीं सुनी. लोग इसका वीडियो बनाते रहे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Latest News
FIRST PUBLISHED : April 30, 2021, 07:47 IST