चुपके से रिकॉर्ड कर वीडियो कर दिया वायरल (इमेज- इंस्टाग्राम)
पहले के समय में दुनिया में बार्टर सिस्टम चलता था. इस सिस्टम में लोग एक सामान के बदले दूसरा सामान देते थे. धीरे-धीरे करेंसी का ज़माना आया. लोगों ने नोट या सिक्कों के जरिये व्यापार करना शुरू किया. इधर कुछ सालों से कैश की जगह लोग ऑनलाइन पेमेंट को बढ़ावा देने लगे हैं. ये काफी आसान होता है. साथ ही आपको कैश रखने के झमेले से मुक्ति भी देता है. लेकिन अब सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद लोग हैरान हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल होते इस वीडियो में एक लड़की द्वारा सामान का पेमेंट किस द्वारा करते हुए देखा गया. इस वीडियो को किसी ने चुपके से शूट कर वायरल कर दिया. वीडियो कहां का है इसका पता नहीं चल पाया. लेकिन जैसे ही वीडियो शेयर हुआ, लोगों ने इस पेमेंट के नए तरीके से जोड़ दिया. लोगों के मुताबिक़, अब गूगल पे और फोन पे पुराना हो चुका है. ये है पेमेंट का नया तरीका.
स्कूल ड्रेस में दिखी लड़की
सोशल मीडिया पर वायरल होते इस वीडियो में एक स्कूली बच्ची नजर आई. बच्ची ने एक दुकान से कुछ सामान खरीदा, इसके थोड़ी देर बाद उसे इधर-उधर देखते हुए पाया गया. जब उसने पाया कि कोई भी उसकी तरफ देख नहीं रहा है तब उसे दुकानदार ने गालों पर किस कर लिया. बच्ची ने अपने कंधे पर स्कूल बैग भी टांगा हुआ था. यानी या तो वो स्कूल जा रही थी या फिर स्कूल से लौट रही थी.
View this post on Instagram
चुपके से बनाया गया वीडियो
वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया जहां अभी तक इसपर लाखों कमेंट्स और व्यूज आ चुके हैं. इस वीडियो को देखकर समझ आता है कि इसे किसी ने चुपके से कैद किया है. वीडियो में लड़की को सामान के बदले किस दिया गया या दोनों पहले से एक-दूसरे को जानते थे, कुछ भी क्लियर नहीं है. न्यूज18 इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. सिर्फ ये सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, इस कारण आपको ये वीडियो दिखाया जा रहा है.
.
Tags: Ajab Gajab, Khabre jara hatke, Weird news
टाटा मोटर्स के शेयर ने तोड़ा अपना रिकॉर्ड, क्या है अगला टारगेट, एक्सपर्ट ने बताया- कहां बेचें-खरीदें ये स्टॉक
इस गार्डन में लगे हैं 15000 पेड़ और दो लाख सजावटी फूलों के पौधे, तस्वीरों में देखें इस अद्भुद गार्डन को
WTC Final: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय बैटर्स को बनाने होंगे खूब रन, जानें टॉप-6 का प्रदर्शन