कुछ लोगों की आदत होती है कि अगर वो अपने आस-पास की चीज़ें व्यवस्थित नहीं देखते तो उन्हें बेचैनी रहती है. करीने और साफ-सफाई से रहने की यही आदत एक ब्रिटिश लड़की (British Girl Organizes Wardrobe) को भी थी, जिसे अब उसने अपना साइड बिजनेस बना लिया है. 19 साल की ये लड़की अपने इस हुनर से महीने से आराम से हज़ारों रुपये (Girl Organizes Strangers’ Wardrobes) कमा लेती है.
इंग्लैंड के लीसेस्टर की रहने वाली एला मैकमैहन (Ella McMahon) को हमेशा ही करीने से चीज़ें सजाकर रखना और साफ-सफाई से सामान को जमाकर रखना पसंद था. अब वो दिन में 9 घंटे सिर्फ कलर को-ऑर्डिनेशन और चीज़ें सजाने में बिताती हैं, जिसके ज़रिये उन्होंने यूनिवर्सिटी में पढ़ते हुए ही अपने घर के डिपॉजिट के पैसे जमा कर लिए हैं.
19 साल की उम्र में शुरू किया अनोखा बिजनेस
एला मैकमैहन (Ella McMahon) फैशन डिज़ाइनिंग की पढ़ाई कर रही हैं. उन्हें अपने कोर्स के मुताबिक ही डिज़ाइनर तरीके से घर सजाना भी पसंद है. उनका कहना है कि वे ऑर्गनाइज़ रहने के मामले में वाकई जुनूनी हैं. उन्हें चीज़ों को परफेक्ट देखना पसंद है. उन्हें उनके दोस्त इस काम के लिए अक्सर चिढ़ाते रहते थे, लेकिन उन्होंने अब अपनी इसी आदत को बिजनेस बना लिया है. एला को एक वॉर्डरोब करीने से सजाने में करीब 3 घंटे लग जाते हैं और वे 200-250 रुपये एक घंटे के लिए चार्ज करती हैं. उन्हें अपना ये बिजनेस आइडिया अपने घर और दोस्तों की अलमारी सजाते-सजाते आया.
ये भी पढ़ें- Tinder पर लड़की ढूंढते-ढूंढते झल्लाया शख्स, लॉन्च कर दिया खुद का Social App !
साल भी 6 लाख से ज्यादा की कमाई
एला महीने भर में अपनी इस पार्ट टाइम नौकरी से 50 हज़ार रुपये आराम से कमा लेती हैं और सालाना कमाई 6 लाख से ऊपर होती है. ऐसे में उन्होंने अपने घर का डाउन पेमेंट भी इसी नौकरी से कर लिया है. एला बताती हैं कि उनके 20 रेग्युलर क्लाइंट हैं , जो हर 2 हफ्ते बाद उनके पास आते हैं. उनका कहना है कि उनके लिए ये काम काफी संतुष्टि देने वाला है. वे इससे जुड़े वीडियो भी सोशल मीडिया पर डालती रहती हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Business ideas, OMG News, Viral news
Char Dham: तीर्थों पर मौसम की नजर, माइनस में पहुंचा बद्रीनाथ, केदारनाथ व हेमकुंड का तापमान, ऐसे चल रही यात्रा
सुहाना खान बॉडीकॉन ड्रेस में लग रहीं खूबसूरत, ‘Archies’ गैंग संग बर्थडे सेलिब्रेशन की शेयर की इनसाइड PICS
कहीं अलग से नमक मांगना है बदतमीजी तो कहीं प्लेट में भोजन छोड़ना है जरूरी! विचित्र हैं खाने से जुड़े 8 नियम