एक ही पीरियड साइकिल में दो बार प्रेग्नेंट, फिर दो बच्चियों को दिया जन्म. इसे आप क्या कहेंगे?
‘गर्भ में पहले से था शिशु, फिर हो गई प्रेग्नेंट, ऑपरेशन से 2 परियों की बनी मां’… आप बिल्कुल सही पढ़ रहे हैं. यह किसी अवतार या तीसरी दुनिया की काल्पनिक कहानी नहीं, बल्कि हमारे-आपके बीच घटित एक घटना है. इस कहानी में एक महिला के गर्भ में एक शिशु पल रहा होता है. बावजूद इसके वह कुछ दिनों बाद फिर से गर्भवती हो जाती है. यहां साइंस के सारे नियम फेल हो जाते हैं. इसे सभी लोग ईश्वर का करिश्मा करार देने लगते हैं, लेकिन, आज हम इसे करिश्मा नहीं, ईश्वर की ओर की गई भूल को सुधारने का प्रयास मान रहे हैं. ईश्वर की भूल सुधार की इस घटना ने दुनिया में साइंस के जानकारों के बीच भूचाल ला दिया है. दुनिया के डॉक्टर हैरान हैं.
दरअसल, यह कहानी है एक 26 वर्षीय युवती की. दुनिया की तमाम लड़कियों की तरह यह युवती भी मां बनने का सपना सोजती है. कुदरत उसके सपने को साकार भी करने लगता है. वह गर्भवती होती है. लेकिन, यहां ईश्वर से एक भूल हो जाती है और उस युवती का गर्भपात हो जाता है. वह बेहद निराश हो जाती है. एक तरह से वह ईश्वर से रूठ जाती है. लेकिन, हम सब ईश्वर को जानते हैं. उससे गलती नहीं हो सकती. अगर हो भी जाए तो वह जरूर उसे सुधारने की कोशिश करता है. इस युवती के साथ भी ऐसा ही हुआ. वह गर्भपात के करीब एक साल बाद फिर से प्रेग्नेंट होती है. वह और उसका पति इसको लेकर बेहद खुश रहने लगते हैं. ईश्वर को धन्यवाद करती है. तभी फिर ईश्वर को अपनी गलती याद आती है और वह उस प्रेग्नेंट युवती को आशीर्वाद देता है. इसके कुछ दिनों के भीतर वह प्रेग्नेंट युवती फिर से प्रेग्नेंट हो जाती है और पूरे नौ महीने बाद वह दो खूबसूरत परियों की मां बनती है.
यह कोई काल्पनिक कहानी नहीं बल्कि अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को की रहने वाली 26 वर्षीय महिला ओडैलिस की कहानी है. ओडैलिस एक प्रोग्राम मैनेजर हैं. इस घटना ने उनकी जिंदगी पूरी तरह बदल दी है. वह हैरान और अचंभित हैं. उनको लगता है कि ईश्वर ने उनके साथ जो गड़बड़ी की थी उसकी उसने भरपाई कर दी है.
इस घटना की शुरुआत होती है एक मेडिकल सेंटर से. ओडैलिस अपनी दोनों बच्चियों लीलो और इमेल्डा को लेकर डॉक्टर के पास जाती हैं. डॉक्टर उन बच्चियों की जांच करता है और हैरान करने वाली बात कहता है. कहता है कि ये दोनों बच्चियां आइडेंटिकल ट्वीन्स नहीं हैं. यानी इन बच्चियों की मां एक बार में प्रेग्नेंट नहीं हुई. बल्कि वह एक ही मासिक धर्म साइकिल में पांच दिन के अंतराल में दो बार प्रेग्नेंट हुईं. यह सुनकर ओडैलिस हैरान हो जाती है. फिर डॉक्टर इस मामले की स्टडी करते हैं और इस नतीजें पर पहुंचते हैं कि यह एक सुपरफेटेशन (Superfetation) का मामला है. यह एक बेहद दुर्लभ केस है. ऐसे मामलों में पीरियड साइकिल के दौरान एक महिला की बॉडी में दो ऐग बनते हैं. जबकि सामान्य स्थिति में एक पीरियड साइकिल में एक महिला के अंदर एक ही ऐग बनता है. लेकिन, इस मामले में ओडैलिस की बॉडी में दो ऐग बने और दोनों दो अगल-अलग समय में दो अलग स्पर्म के साथ फर्टाइल हुए. यहां अलग स्पर्म का मतलब यह है कि एक ही व्यक्ति के साथ दो अलग-अलग समय में संभोग के दौरान वह युवती गर्भवती हुई. इन दोनों ऐग के फर्टाइल होने के बीच पांच दिन का अंतर था. इस कारण ये दोनों बच्चे एक साथ एक ही गर्भ जन्में जरूर लेकिन पूरी तरह से मिलते-जुलते नहीं है. इनके बीच थोड़ा अंतर है. इनके व्यवहार में भी अंतर आ सकता है. ओडैलिस ने टिकटॉक पर अपनी इस पूरी जर्नी का वीडियो शेयर किया है. यह वीडियो पूरे यूरोप और दुनिया में वायरल हो रहा है.
कुदरत ने सुधारी अपनी गलती
दरअसल, इस कहानी में कुदरत के अपनी गलती सुधारने की बात इसलिए आती है कि पहली बार में ओडैलिस का गर्भपात हो गया था. फिर वह दोबारा प्रेग्नेंट हुई. उस वक्त उसके गर्भ में केवल एक ही भ्रूण बन रहा था लेकिन कुछ दिनों बाद ईश्वर को याद आया और उसने उसके गर्भ एक और भ्रूण को डाल दिया. तो अब आप इसे ईश्वर की ओर से अपनी गलती सुधारने की कोशिश ही तो मानेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ajab Gajab news, Khabre jara hatke, Weird news