होम /न्यूज /अजब गजब /मॉल के अंदर 'छुरा' लेकर घुसी लड़की, देखकर लोगों के उड़े होश, पर Viral Video में है एक ट्व‍िस्‍ट

मॉल के अंदर 'छुरा' लेकर घुसी लड़की, देखकर लोगों के उड़े होश, पर Viral Video में है एक ट्व‍िस्‍ट

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़की 'छुरा' लेकर मॉल के अंदर घूमती नजर आती है. यह देखकर लोगों के होश उड़ जाते हैं (Photo-Twitter-@TheFigen_)

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़की 'छुरा' लेकर मॉल के अंदर घूमती नजर आती है. यह देखकर लोगों के होश उड़ जाते हैं (Photo-Twitter-@TheFigen_)

अक्सर आपने देखा होगा कि लड़कियों के मोबाइल कवर काफी आकर्षक होते हैं. लेकिन, अब जो वीडियो हम आपको दिखाने जा रहे हैं, इसे ...अधिक पढ़ें

मॉल के अंदर चाकू लेकर घुसना अपराध की श्रेणी में आता है. पर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़की ‘छुरा’ लेकर मॉल के अंदर घूमती नजर आती है. यह देखकर लोगों के होश उड़ जाते हैं. आप कहेंगे कि यह कैसे हो सकता है. मॉल में तो जबरदस्‍त चेकिंग होती है. कोई भी ऐसी चीज नहीं ले जा सकता. तो आप सही सोच रहे हैं.

वीडियो को @TheFigen_ नाम के ट्विटर पेज से शेयर किया गया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक लड़की किसी मॉल के अंदर सीढ़ियों से ऊपर जा रही है. उसके आगे काफी लड़कियां भी खड़ी हैं. ध्यान से देखें तो आपको पता चलेगा कि लड़की ने अपनी जींस के पीछे के पॉकेट में एक ‘छुरा’ रखा हुआ है. जो देखने में काफी बड़ा है. आप भी इसे देखेंगे तो डर जाएंगे. पर यह लड़की आसानी से पूरे मॉल में घूमते हुए सीढ़ियों से ऊपर की ओर जाती है. पर एक ट्व‍िस्‍ट है.

खा जाएंगे धोखा
करीब 11 सेकेंड का यह वीडियो जैसे ही पांच सेकेंड चलता है कहानी बदल जाती है. आप देखेंगे कि लड़की ‘छुरे’ का हैंडिल पकड़कर उसे बाहर निकालती है और अपने कान में लगाकर बात करने लगती है. अब तो आप भी समझ ही गए होंगे कि ये छुरा नहीं बल्कि लड़की का मोबाइल कवर है. जो बिल्कुल छुरे जैसा लग रहा है. आज के दौर में तमाम इस तरह के मोबाइल कवर आ रहे हैं जो युवाओं को खासे पसंद आते हैं. लड़कियां तो तरह तरह के डिजाइन वाले मोबाइल कवर रखना पसंद करती हैं. और इसी पसंद की वजह से लोग धोखा खा गए.

दो मिलियन बार देखा गया
ट्विटर पर वायरल यह वीडियो लोगों को खासा पसंद आ रहा है. अबतक करीब दो मिलियन बार इसे देखा जा चुका है. 22 हजार से ज्‍यादा लोगों ने इसे लाइक किया है और चार हजार लोगों ने रीट्वीट किया है. लोग वीडियो पर ढेरों कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, कहां मिलता है ऐसा कवर, मुझे भी बताएं. एक ने लिखा, सही में यह डराने वाला लगता है. कोई भी देखकर डर जाएगा.

Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Viral news, Weird news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें