शायद ही पहले शायद ऐसी पार्टी के बारे में सुना हो. (Credit- TikTok)
आप अपने दोस्तों या रिश्तेदारों के जन्मदिन की पार्टी में खूब गए होंगे. कभी हाउस पार्टी तो कभी किसी थीम पर बर्थडे की पार्टी रखी जाती है. ज्यादातर मौकों पर बर्थडे जिसका हो, उसकी पसंद की कोई थीम पार्टी के लिए चुनी जाती है. फिर ये चाहे कोई कैरेक्टर हो या फिर कोई जगह. हालांकि आज तक आपने शायद ही किसी ऐसे शख्स के बारे में सुना हो, जिसने अंतिम संस्कार के थीम पर बर्थडे पार्टी रखी हो.
आमतौर पर दोस्तों के साथ नाच-गाकर जन्मदिन मनाए जाते हैं और बहुत सारे रंग पार्टी में होते हैं लेकिन जिस पार्टी के बारे में हम अभी बात करने जा रहे हैं, उसमें सिर्फ एक ही रंग था- काला. मातम का ये रंग पहनकर ही लोग पार्टी में पहुंचे थे क्योंकि थीम ही कब्रिस्तान वाला था. हैली हरनम (Hailey Harnum) नाम की लड़की ने अपने 20s को विदा कहने के लिए ये अंतिम संस्कार वाली थीम चुनी थी.
जन्मदिन पर मातम वाला जश्न
डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक हैली हरनम (Hailey Harnum) ने अपनी पार्टी में कोई तड़क-भड़क नहीं रखकर अंतिम संस्कार की तरह सब कुछ काफी सादा-सादा रखा था. यहां पर जो डेकोरेशन की गई थी, उसमें भी खोपड़ियां लटकी हुई थीं और ग्रेवस्टोन्स के मॉडल सजाए गए थे. हैप्पी बर्थडे की जगह बैनर पर लखा गया था -“Death to my twenties”.हैली की दोस्त शैनी डेविस ने इस अजीबोगरीब पार्टी के वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए थे, जो वायरल हो गए.
केक भी था काला
यूं तो लोग चॉकलेट, रेड वेलवेट या बेरी फ्लेवर के केक पार्टी में लाना पसंद करते हैं लेकिन यहां मामला दूसरा था. यहां काले रंग का केक लाया गया, जिस पर लिखा गया था- “Rip 20s”. सारे दोस्त लाल रंग की बस में पार्टी में पहुंचे लेकिन यहां आने के बाद उन्होंने थीम के मुताबिक काला रंग पहना हुआ था और सारे दोस्तों की उम्र 30 साल या उससे ऊपर ही थी.
.
Tags: Ajab Gajab, Viral news, Weird news