होम /न्यूज /अजब गजब /ट्रेन के अंदर गांजा पीने लगीं लड़कियां, खूब सुलगाईं सुट्टा, यात्री ने चुपके से बना लिया वीडियो, फिर...

ट्रेन के अंदर गांजा पीने लगीं लड़कियां, खूब सुलगाईं सुट्टा, यात्री ने चुपके से बना लिया वीडियो, फिर...

यात्री ने दावा किया कि लड़कियां गांजा पी रही थीं. (Photo-twitter-@Parmana93518260)

यात्री ने दावा किया कि लड़कियां गांजा पी रही थीं. (Photo-twitter-@Parmana93518260)

अजब गजब : ट्विटर पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें लड़कियों का एक ग्रुप ट्रेन में गांजा और सिगरेट पीता हुआ नजर आ रहा ...अधिक पढ़ें

सार्वजन‍िक जगहों पर धूम्रपान करना एक दंडनीय अपराध है. आप ट्रेन या बस में यात्रा कर रहे हों तब भी. ट्रेनों में या रेलवे स्‍टेशन पर‍िसर में तो धूम्रपान करना और भी आपत्‍त‍िजनक है. लोगों को चेतावनी दी जाती है. चालान काटा जाता है. इसके बावजूद यह सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है; कई बार ऐसा वाकया सामने आता है, जिसे देखकर लगता है कि कोई खुलेआम ऐसा कैसे कर सकता है? ट्विटर पर एक वीडियो शेयर हो रहा है जिसमें कुछ गंजेड़ी लड़कियां ट्रेन के अंदर सुट्टा पीती हुई नजर आ रही हैं. एक यात्री ने चुपके से इसका वीडियो बना लिया और शेयर कर दिया. जान‍िए फ‍िर क्‍या हुआ.

परमानंद कुमार साव नाम के यूजर ने अपने एकाउंट @Parmana93518260 से यह वीडियो शेयर किया. वह खुद ट्रेन में सफर कर रहे थे. वीडियो को रेल मंत्री अश्व‍िनी वैष्‍णव को टैग करते हुए उन्‍होंने लिखा, इन लड़कियों ने रात भर ट्रेन के अंदर ‘गांजा’ और सिगरेट पी. ये लोग आसनसोल में टाटा कटिहार ट्रेन में चढ़ी थीं. यह घटना टाटानगर-कटिहार एक्सप्रेस में हुई. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक लड़की बोगी के शौचालय के पास खड़ी होकर सिगरेट पीती नजर आ रही है. हालांकि, हम इसकी पुष्टि नहीं करते कि वह सिगरेट या गांजा ही पी रही थी.

रेलवे ने मांगी डिटेल
वीडियो शेयर होते ही रेलवे ने जवाब दिया और परमानंद से यात्रा की विस्तृत जानकारी साझा करने का अनुरोध किया. लिखा, हम आपसे अनुरोध करते हैं कि कृपया यात्रा विवरण (पीएनआर/ट्रेन नंबर) और मोबाइल नंबर हमारे साथ डीएम के माध्यम से साझा करें. आप सीधे http://railmadad.indianrailways.gov.in पर भी अपनी चिंता व्यक्त कर सकते हैं या शीघ्र निवारण के लिए 139 डायल कर सकते हैं.

जान के दुश्मन बन गए लोग
वीडियो को एक दिन पहले शेयर किया गया था. तब से अब तक करीब 16 हजार बार इसे देखा जा चुका है. पोस्ट पर यूजर्स की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. कुछ लोगों ने परमानंद पर ही निशाना साधा और लिखा-इस इलाके में ऐसी घटनाएं अक्‍सर होती रहती हैं. कोई नई बात नहीं है. कुछ लोगों ने हास्‍यास्‍पद टिप्‍पण‍ियां भी कीं. हैरानी की बात है कि लोग परमानंद को भला बुरा कहने लगे हैं. उन्‍हें तरह तरह की गालियां दी जा रही हैं. वह बार-बार समझाने की कोशिश कर रहे हैं कि ट्रेन में स्‍मोकिंग करना अपराध है फ‍िर भी लोग उन्‍हें उल्‍टी सीधी बातें कह रहे हैं. लोग इसे उनकी प्राइवेसी का उल्‍लंघन बता रहे हैं.

Tags: Bizarre news, OMG News, Trending news, Viral news, Weird news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें