होम /न्यूज /अजब गजब /शादी से पहले दूल्हे को लेकर फरार हो गई घोड़ी, पीछे-पीछे दौड़ पड़ी बारात, देखिए Viral Video!

शादी से पहले दूल्हे को लेकर फरार हो गई घोड़ी, पीछे-पीछे दौड़ पड़ी बारात, देखिए Viral Video!

वीडियो इंटरनेट पर लोगों ने खूब पसंद किया है और लाखों लोगों ने इसे देखा और पसंद किया है. (Credit- Instagram)

वीडियो इंटरनेट पर लोगों ने खूब पसंद किया है और लाखों लोगों ने इसे देखा और पसंद किया है. (Credit- Instagram)

Horse Run Away with Groom Video: शादियों के एक से बढ़कर एक मज़ेदार वीडियो वायरल होते रहते हैं. इस बार दूल्हे के साथ जो ...अधिक पढ़ें

Groom Hilarious Video: ये वक्त शादियों के सीज़न का है और हर तरफ आपको एक से बढ़कर एक यूनिक एक्सपेरिमेंट देखने को मिल रहे होंगे. इससे जुड़े हुए कई वीडियो भी इंटरनेट पर दिखाई दे रहे हैं लेकिन एक वीडियो, जो इस वक्त वायरल हो रहा है, उसमें दूल्हे की खुशियों के बीच कोई और नहीं बल्कि उसकी अपनी सवारी आ रही है. ये वीडियो इंटरनेट पर लोगों ने खूब पसंद किया है और लाखों लोगों ने इसे देखा और पसंद किया है.

शादियों के एक से बढ़कर एक मज़ेदार वीडियो वायरल (Horse Run Away with Groom Video) होते रहते हैं. शादियों को लेकर अलग किस्म का उत्साह हमारे देश में होता है. दूल्हा-दुल्हन के साथ ही घरातियों और बारातियों की भी खुशी की कोई सीमा नहीं रहती. ऐसे ही हंसी-खुशी के माहौल में इस बार दूल्हे के साथ जो हुआ है, वो देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. एक तरफ दुल्हन उसका इंतज़ार कर रही है, तो दूसरी ओर से उसे कोई और ही लेकर फरार हो गया.

दूल्हे को लेकर भागी घोड़ी
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक दूल्हा आराम से घोड़ी पर बैठा होता है. घोड़ी को आगे जाने के लिए खिला-पिलाकर तैयार किया जा रहा होता है. इसी दौरान पटाखे का एक जोरदार धमाका सुनाई देता है. जिसकी आवाज सुकर घोड़ी घबराकर बिदक जाती है और दूल्हे को मौके से लेकर फरार हो जाती है. लोगों को पहले तो लगता है कि वो आगे चलकर रुक जाएगी लेकिन ऐसा होता नहीं है. घोड़ी तो दूल्हे को लेकर वहां से फरार हो जाती है और लोग उसके पीछे दौड़ पड़ते हैं. बारात के साथ जाने के लिए वहां मौजूद मेहमान ये सब देखकर हैरान रह जाते हैं.

View this post on Instagram

A post shared by memes comedy (@ghantaa)

लोगों को मज़ेदार लगा वीडियो
इस मज़ेदार वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. वीडियो को खबर लिखे जाने तक 3 मिलियन यानि 30 लाख से भी ज्यादा देख चुके हैं, जबकि 1.39 लाख लोग इसे लाइक कर चुके हैं. 3 दिन पहले शेयर किए गए इस वीडियो पर लोगों ने काफी मज़ेदार रेस्पॉन्स दिया. एक से बढ़कर एक कमेंट देखने को मिल रहे हैं, जिसमें लोगों ने कहीं दूल्हे की खिंचाई की है तो कुछ लोगों ने ये भी कहा कि जानवरों के पास पटाखे नहीं जलाने चाहिए.

Tags: Funny video, Viral video of groom, Viral Video on Social Media

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें