सोशल मीडिया पर वायरल हुआ मजेदार वीडियो (इमेज- ट्विटर)
कहते हैं कि किसी भी सामान को बेचने का तरीका व्यापारी की सफलता को दिखाता है. मार्केटिंग पर ही बिजनेस (Gutkha Selling Marketing Video) की कामयाबी डिपेंड करती है. लोग अलग-अलग तरह से अपना सामान बेचते हैं. कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर का वीडियो वायरल हुआ था. ये शख्स ट्रेन में अपनी चाय को घटिया बताकर बेचता दिखा था. इस चायवाले की बातों को सुनकर कोई भी हंस सकता था जो अपनी चाय को घटिया बताकर बेचता था. अब सोशल मीडिया पर एक गुटका वाले का वीडियो वायरल हो रहा है.
अपने बिजनेस को कामयाब बनाने के लिए एक युवक गुटके को मजेदार ढंग से बेचता दिखा. ये युवक ट्रेन से लेकर सड़क पर अपने हाथ में झोला पकड़े गुटका बेचता है. लेकिन इस दौरान जो बातें वो बोलता है, उसने वीडियो को वायरल कर दिया. ये शख्स साफ कहता सुना गया कि उसके द्वारा बेचे जा रहे प्रॉडक्ट से एक महीने में कैंसर हो सकता है. ऐसे में अगर आप मरना चाहते हैं तो ये गुटका खरीद कर खा लें.
वायरल हुआ मजेदार वीडियो
युवक की मजेदार बातों ने वीडियो को वायरल कर दिया. कभी इस युवक को ट्रेन के जनरल डिब्बे में गुटका बेचते देखा जाता है तो कभी सड़क पर. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि, जहां इस वीडियो पर लोगों ने फनी कमेंट किये हैं, वहीं कुछ लोगों ने इस युवक के साथ सहानुभूति भी दिखाई. लोगों ने लिखा कि मज़बूरी में इंसान को क्या नहीं करना पड़ता है?
#Gutkha marketing….💐💐👌
With warning 😢😢😊😢
&
Targeted Customers☺️☺️😊😊😊@ajaydevgn @SrBachchan @ranvir01 pic.twitter.com/Wn5RW2A1Go— Rupin Sharma IPS (@rupin1992) November 29, 2021
मार्केटिंग स्किल के कायल हुए लोग
कुछ लोगों ने शख्स के मार्केटिंग स्किल की काफी तारीफ की. लोगों ने लिखा कि ये शख्स लोगों को अपने प्रॉडक्ट की खराबी बताकर उसे बेच रहा है. ऐसे में अगर कोई इसे खरीदता है तो वो उसकी जिम्मेदारी है ना कि युवक की. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को कई बार शेयर किया जा चुका है. अभी तक लाखों व्यूज पा चुका ये वीडियो लोगों को गुदगुदा रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ajab Gajab, Khabre jara hatke, Loni Viral Video, Shocking news, Trending news, Weird news