होम /न्यूज /अजब गजब /चले थे अजगर को दुलारने, अगले ही पल सिर पकड़ कर लटक गया जानवर, दिल दहला देगा वीडियो

चले थे अजगर को दुलारने, अगले ही पल सिर पकड़ कर लटक गया जानवर, दिल दहला देगा वीडियो

सौ.इंस्टाग्राम/laris_a9393: पालतू अजगर ने पकड़ लिया मालिक का माथा, छुड़ाने छूट गए परिवार के पसीने

सौ.इंस्टाग्राम/laris_a9393: पालतू अजगर ने पकड़ लिया मालिक का माथा, छुड़ाने छूट गए परिवार के पसीने

इंस्टाग्राम laris_a9393 पर शेयर एक वीडियो में अजगर की हरकत ने होश उड़ा दिए. एक शख्स अजगर को दुलारने की कोशिश कर रहा था, ...अधिक पढ़ें

ऐनिमल लवर्स जानवरों के प्रति बेहद संजीदा होते हैं ऐसे लोग जानवरों को घर में पालते भी हैं लेकिन कौन से जानवरों को घर में पालना है और कि इन्हें केवल दूर से दुलारना है इसका दायरा होता है. जिसे मानना ही चाहिए. लेकिन कुछ लोग खतरनाक जंगली जानवरों को घर में रख लेते हैं. जैसे कुछ लोग सांप की प्रजातियों को ज्यादा दुलार में पालने लगते हैं. लेकिन यह बेहद जहरीले और खतरनाक जानवर होते हैं. जिन्हें देखते ही लोग कोसों दूर भागना चाहते हैं. ऐसा ही शौक एक शख्स को भारी पड़ गया.

इंस्टाग्राम laris_a9393 पर शेयर एक वीडियो में अजगर की हरकत हैरान कर देने वाली है. एक शख्स अजगर को दुलारने और कुछ करने की कोशिश कर रहा था लेकिन अगले ही पल जानवर ने अपना असली रूप दिखाया और शख्स का सिर जकड़कर लटक गया. वीडियो में शख्स की ऐसी हालत देख घरवाले हैरान परेशान नजर आ रहे हैं.

अजगर को पालना शख्स को पड़ा महंगा
वायरल वीडियो में एक शख्स बड़े से लकड़ी के डब्बे के भीतर निहारता दिखाई दे रहा है. दरअसल उसके अंदर एक विशाल अजगर आराम फरमा रहा था. जो शख्स का पालतू है. जिसे दुलारने और पुचकारे के मकसद से शख्स उसके इतना करीब बैठा दिखाई दिया. लेकिन अगले ही पल पूरा घर चीखने चिल्लाने लगा. भाग दौड़ मच गई. क्योंकि पालतू अजगर ने अपने मालिक के माथे को अपने जबड़ो में जकड़ लिया. जिसके बाद उसकी हालत खराब हो गई. लाख कोशिश की बाद भी अजगर मालिक का सिर छोड़ने को तैयार नहीं था.

View this post on Instagram

A post shared by @laris_a9393

पालतू अजगर ने पकड़ लिया मालिक का माथा
विशाल अजगर के जबड़ों में जकड़े शख्स के सिर के वीडियो को देख हर कोई सिहर उठा. अजगर ने जिसे जकड़ा था वो दर्द और डर से कराह रहा था. चीख चिल्ला रहा था. जिस् देखते ही घरवाले बेचैना हो उठे थे. शख्स को मुश्किल में फंसे देख उस पर दयाल तू आ रहीं थीं लेकिन ये आफत उसने खुद ही मोल ली थी. घर में जानवरों को पालना गलत नहीं है लेकिन किस जानवर को आप घर परिवार के बीच में रख सकते हैं. इसका फर्क जानना समझना बेहद ज़रूरी होता है.सांप अजगर जैसे जहरीले और खतरनाक जीवों के मूड और मूव को समझना नामुमकिन होता है.

Tags: Ajab Gajab news, Amazing wildlife video, Khabre jara hatke, Weird news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें