सौ.ट्विटर/@HasnaZarooriHai: खुद का धड़ और पैर अलग कर शख्स दिखा रहा था जादू, जैसे ही खुली पोल, हंसने लगे लोग
जादू, मैजिक, ट्रिक्स सिर्फ बच्चों को ही नहीं. बल्कि बड़ों को भी खूब आकर्षित करते हैं. जो पसंद करता है वो मज़े लेकर देखता है, जो नहीं भी पसंद करता वो उसकी ट्रिक समझने की कोशिश करता है. लेकिन यह आकर्षित हर किसी को करता है. कुछ लोग वाकई कमाल की ट्रिक का इस्तेमाल कर आंखों को धोखा देने में कामयाब हो जाते हैं या ऐसा भ्रम पैदा करते हैं जो आपको वही दिखाएं जो जादूगर चाहता है. लेकिन कुछ लोग ऐसे ही जुगाड़ू ट्रिक का इस्तेमाल करते हैं जिसे देख आएगी हंसी.
ट्विटर के @HasnaZarooriHai पर एक ऐसा वीडियो शेयर किया गया जिसमें जादूगर के करतब को देख लोग हैरान रह गए. शख्स एक छड़ी के सहारे हवा में लटका हुआ दिखाई दे रहा था. लोग उसके इस मैजिक का रहस्य समझने की कोशिश में जुटे थे, कि अगले ही पल कुछ ऐसा हुआ जिसने जादूगरी की सारी हवा निकालकर दी.
जादू देखकर उड़े होश अगले पल हुआ भंडाफोड़
सोशल मीडिया पर एक शख्स का वीडियो खूब वायरल हुआ, जिसमें उसका जादू देख लोग अवाक् रह गए. शख्स ने एक हाथ छड़ी पर रखा था और धड़ हवा में लटका हुआ था. जब की कमर के नीचे का हिस्सा एक तरफ़ जमीन पर खड़ा था. यानी वो शख्स दो हिस्सों में अलग अलग बंटा हुआ दिखाई दे रहा था. ज़ाहिर है ऐसा नजारा देखकर कोई भी सोच में पड़ जाएगा कि क्या वाकई ये कोई ट्रिक है या है जादूगरी. लोग जब तक शख्स को महान जादूगर समझे उसकी ट्रिक पर वाहवाही लुटाएं, उससे पहले ही बगल से गुजर रहे शख्स ने कुछ ऐसा कर दिया कि बेचारे जादूगर के जादू की सारी हवा निकल गई.
Magic exposed…….
I always used to wonder how the body was cut in half ! pic.twitter.com/IFAkuYaXHu— Hasna Zaroori Hai (@HasnaZarooriHai) January 11, 2023
जुगाड़ू ट्रिक के जरिये लोगों के सामने जादूगर बन रहा था शख्स
असल में शख्स ना कोई जादूगर था ना ट्रिक में ट्रेन्ड था. वो तो अपने फनी जुगाड़ से लोगों को धोखा देने की कोशिश कर रहा था. ताकि लोग उसे जादूगर समझ कर उसका महिमामंडन करने लगे. असल में शख्स ने हाथ के पास खड़ी को एक स्टैंड की तरह बनाकर खुद को उस पर बिठा दिया था और आगे डाल रखा था एक लबादे नुमा शर्ट, ताकि उसके मुड़े हुए पैर नजर ना आएं. जबकि बगल में दिख रहे उसके पैर असल में एक बुत का निचला हस्सा मात्र था. जिसे बगल से गुजर रहे हैं शख्स ने एक्सपोज़ कर दिया. एक हाथ में बुत का पैर वाला हिस्सा पकड़ा और अगले हाथ से छड़ी के रैक पर बैठे शख्स को उल्टा कर दिया और उसकी हकीकत सामने आ गई. जिसे देख लोगों की हंसी निकलना तय है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ajab Gajab news, Khabre jara hatke, Magician, OMG