“श्री हनुमान चालीसा” को हार्ड रॉक वर्ज़न में पेश किया है, जो बेहद अनोखा है. (Credit- YouTube)
हमारे देश में भगवान बजरंगबली की महिमा ऐसी मानी जाती है कि अगर कोई दुख या परेशानी हो, तो लोग तुरंत ही हनुमान चालीसा का पाठ शुरू कर देते हैं. कोई डर हो या कोई बीमारी, इस चालीसा में हर विपदा को टालने की क्षमता मानी जाती है. वैसे सिर्फ हमारे देश में ही नहीं दुनिया भर में बजरंगबली के भक्त मौजूद हैं. तभी तो 3 महाद्वीपों के कलाकारों ने मिलकर “श्री हनुमान चालीसा” को हार्ड रॉक वर्ज़न में पेश किया है, जो बेहद अनोखा है.
हनुमान चालीसा का वीडियो पिछले दिनों यूट्यूब पर सबसे ज्यादा देखा और सुना जाने वाला वीडियो बन गया था. इस बार हनुमान चालीसा का जो स्वरूप बना है, वो बहुत ही ज़्यादा एनर्जेटिक है. इसे सुनने के बाद आपके अंदर जोश आ जाएगा. ये वीडियो वैश्विक स्तर पर भारतीय संस्कृति और सभ्यता को मज़बूत करने वाला है. इस गाने को सुनने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की ज़बरदस्त प्रतिक्रिया भी देखने को मिल रही है.
रॉक वर्ज़न में अद्भुत हनुमान चालीसा
हनुमान चालीसा के इस वर्ज़न को रामनवमी और हनुमान जयंती के मौके पर रिलीज़ किया गया है. इसे विदेशों में रह रहे गिरमिटिया वंशज राजमोहन ने गाया है. “दायरा म्यूजिक” नाम के यूरोपियन बैंड के चैनल से इस गाने को रिलीज़ किया गया है. इसे बनाने में नीदरलैंड के रहने वाले राज मोहन की अहम भूमिका है, जो चौथी पीढ़ी के गिरमिटिया वंशज हैं, मानव-डी जो सूरीनाम वासी पांचवीं पीढ़ी के गिरमिटिया वंशज और बिहार के आरा निवासी फिल्मकार देवेन्द्र सिंह ने मिलकर इसे तैयार किया है. इस हनुमान चालीसा का म्यूजिक यूरोप में कम्पोज़ हुआ है, जबकि शूटिंग भारत , नीदरलैंड और सूरीनाम में हुई है.
ग्लोबल स्तर पर पहुंची हनुमान चालीसा
दायरा म्यूजिक के मुख्य रैप गायक मानव-डी का कहना है कि गिरमिटिया मज़दूरों को विदेश में ले जाया गया, लेकिन वे अपनी संस्कृति नहीं भूले और ना ही देश से प्रेम. पहली बार ऐसा हो रहा है कि हनुमान चालीसा को इतने बड़े स्तर पर पेश किया जा रहा है. गाने की एनर्जी देखकर आपको भी इसे सुनकर बहुत अच्छा लगेगा.
.
Tags: Viral on Internet, Viral video news, Viral Video on Social Media