होम /न्यूज /अजब गजब /कौड़ियों के दाम बिक रहा है भूत बंगला, फिर भी कोई नहीं करता खरीदने की हिम्मत!

कौड़ियों के दाम बिक रहा है भूत बंगला, फिर भी कोई नहीं करता खरीदने की हिम्मत!

 ये 3 बेडरूम वाला घर है, जो 2 एकड़ में बना हुआ है. (Credit-Tina Irias/Big Country)

ये 3 बेडरूम वाला घर है, जो 2 एकड़ में बना हुआ है. (Credit-Tina Irias/Big Country)

घर की ऊंची कीमत से परेशान लोगों के लिए अमेरिका में एक ऐसी ज़बरदस्त प्रॉपर्टी बेची जा रही है, जो एरिया के हिसाब से बहु ...अधिक पढ़ें

Haunted house on sale : अपने लिए अच्छी और बजट में फिट होने वाली प्रॉपर्टी तो हर कोई खरीदना चाहता है, लेकिन कई बार सब कुछ सही होने के बाद डील सिर्फ इसलिए नहीं हो पाती क्योंकि प्रॉपर्टी का इतिहास अजीबोगरीब होता है. अरे, हमारे देश में ही नहीं विदेशों में भी ऐसा ही होता है. अमेरिका में एक घर को डॉलर के हिसाब से देखें तो कौड़ियों के दाम बेचा जा रहा है, लेकिन हालत ये है कि इसे खरीदने कोई नहीं आ रहा है.

मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक ये 3 बेडरूम वाला घर है, जो 2 एकड़ में बना हुआ है. सोचिए, इतने अच्छे-भले घर की कीमत सिर्फ और सिर्फ $125,000 यानि भारतीय मुद्रा में 1 करोड़ से थोड़ी ज्यादा रखी गई है. फिर भी कोई इस घर को लेने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहा है. बिग कंट्री रियल एस्टेट की ओर से जब इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर डाली गईं, तो पोस्ट वायरल हो गई लेकिन घर का खरीदार नहीं मिला.

गजब ही है घर का डेकोरेशन
मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक इस घर को नहीं खरीदे जाने की सबसे बड़ी वजह है, इसका इंटीरियर. यहां कॉफिन यानि ताबूत की शेप के दरवाज़े हैं और अंतिम संस्कार देखे जाने का अलग से कमरा है. घर में न जाने कितनी खोपड़ियां और कंकाल हैं, जिन्हें सजाया गया है. इतना ही घर के पीछे का बगीचा एक मेकशिफ्ट कब्रिस्तान है. एक कमरे में पुतलों वाले सर्जन हैं, जो एक शव को ऑपरेट करते दिखाए गए हैं. एक सीक्रेट दरवाज़े से किचन का रास्ता बनाया गया है, जहां भी कुछ खोपड़ियां रखी गई हैं. दिलचस्प बात ये है कि जो भी इस घर को खरीदेगा, उसे ये प्रॉप्स फ्री में दिए जाएंगे ताकि वो घर का थीम चाहे तो ऐसा ही रख सकता है.

Haunted house on sale, house on sale full of skeletons, bhoot bangla, 1 crore me bik raha hai bhoot bangla, Haunted house, Haunted property

घर को डॉलर के हिसाब से देखें तो कौड़ियों के दाम बेचा जा रहा है. (Credit-Tina Irias/Big Country)

1 करोड़ में बिक रहा है भूत बंगला
फेसबुक पर इस हॉन्टेड हाउस की तस्वीरें आने के बाद ही ये वायरल हो गया. लोगों ने तरह-तरह के कमेंट करने शुरू कर दिए. एक यूज़र ने कहा- यहां हैलोवीन पर आ सकते हैं लेकिन हमेशा नहीं रह सकते. एक अन्य यूज़र ने कहा – ये भूत बंगले के तौर पर इस्तेमाल हुआ होगा और यहां पक्का कोई रहता नहीं होगा. हर किसी का यही कहना था कि इस जगह को साफ करने के बाद भी यहां रहने की हिम्मत नहीं हो पाएगी.

Tags: Ajab Gajab, Viral news, Weird news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें