सोचिए आप किसी सुनसान सड़क से गुजर रहे हों और आपको किनारे पड़ी एक बेंच पर एक महिला (Haunting Figure on Highway) अकेली बैठी हुई दिखे तो आप क्या करेंगे? यकीनन ज्यादातर लोग उसकी मदद के लिए महिला के पास जाएंगे. ब्रिटेन के बर्मिंघम (Birmingham, United Kingdom) में भी हाईवे के किनारे एक ऐसी ही महिला लोगों का ध्यान आकर्षित कर रही है.
सड़क के किनारे पड़ी बेंच (Woman sitting on bench) पर बैठी हुई महिला और उसके साथ उसके बच्चे की गाड़ी को देखकर सड़क से गुजर रहे लोग रुक जाते हैं. कुछ लोग गाड़ी से ही उसे आवाज़ देते हैं तो कुछ लोग उतरकर महिला के पास जाते हैं. वो बात अलग है कि जब महिला (Mysterious Woman Story) की कहानी उन्हें पता चलती है तो उनके पैरों तले ज़मीन खिसक जाती है.
महिला को देख डर जाते हैं लोग
Mirror की रिपोर्ट के मुताबिक सड़क के किनारे एक महिला के बैठे होने की सूचना जब अधिकारियों को मिली तो वे खुद इसकी जांच करने पहुंचे. उन्होंने जब नज़दीक जाकर देखा तो उन्हें पता चला कि महिला असली नहीं है, बल्कि ये एक पुतला है. इस पुतले को देखकर जो भी इधर से गुजरता है, वो एक बार ठहरता ज़रूर है. कुछ लोग इससे डरकर भाग जाते हैं तो कुछ लोग मामले की तह तक जाने के लिए महिला के पास पहुंचते हैं और पुतले को देखकर चौंक जाते हैं.
ये भी पढ़ें- पुलिस को फोन कर शख्स ने की अजीब शिकायत- ‘चोरी हो गया है मेरा स्पर्म’!
आखिर क्यों बैठी है महिला?
महिला के इस पुतले को फूड ट्रक के मालिक ने लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए सड़क किनारे लगा रखा है. 58 साल के निक कई साल पहले इसे लेकर आए थे और वे जहां भी अपना फूड ट्रक लगाते हैं, इस पुतले को पास में बैठा देते हैं. निक ने इसका नाम Betty रखा हुआ है. उन्होंने बताया कि उनके पास 10 साल से ये पुतला है और लोग अक्सर इसे देखकर कनफ्यूज़ हो जाते हैं. कुछ लोग लड़की की सुरक्षा के लिए उसके पास आते हैं और फिर असलियत जानकर दंग रह जाते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Haunting, Viral news, Weird news