चोर की ओर से जो जवाब आ रहा है, वो काफी मज़ेदार है. (Credit-@Gulzar_sahab )
Funny Video Of Thief: दुनिया में तरह-तरह के लोग हैं और उनकी अपनी-अपनी कहानियां हैं. इन्हीं कहानियों में से कुछ किस्से जब सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं, तो लोगों को हंसने की वजह मिल जाती है. कभी हमें कुछ कॉमेडी वीडियो देखने को मिलते हैं तो कई बार अनजाने में ही ऐसी परिस्थिति पैदा हो जाती है कि हम अपनी हंसी नहीं रोक पाते. कुछ ऐसा ही वाक्या हुआ, जब एक चोर पुलिस की गिरफ्त में पहुंचा.
छत्तीसगढ़ पुलिस ने एक शख्स को चोरी के आरोप में पकड़ा और उसे पुलिस स्टेशन (Hilarious Video of Thief and Police) लेकर गए. इसके बाद उसने जो कॉमेडी की, उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में चोर पुलिस स्टेशन में खड़ा है और पुलिस उससे कुछ सवाल कर रही है. इसके बाद चोर की ओर से जो जवाब आ रहा है, वो काफी मज़ेदार है.
चोरी करके बहुत अच्छा लगा, लेकिन …
दुर्ग सुप्रिंडेंट ऑफ पुलिस डॉक्टर अभिषेक पल्लव वीडियो में दिखाई दे रहे हैं, जिनके सामने एक चोर मौजूद है. पुलिस कर्मचारियों की मौजूदगी में ही वे चोर से कुछ सवाल पूछ रहे हैं. वे चोर से पूछते हैं- ‘कैसा लगा चोरी करने के बाद?’ चोर इस पर बताता है- ‘चोरी करके अच्छा लगा लेने बाद में पछतावा हुआ सर’. फिर उससे सवाल किया जाता है- ‘बाद मे क्यों पछतावा हुआ?’ चोर बोला-‘गलत काम कर दिया हूं’ वो ये भी बताता है कि उसने चुराये हुए पैसे गरीबों में बांट दिए. पुलिस ने कहा कि इससे तुम्हें आशीर्वाद मिला होगा, जिस पर चोर भी हंसते हुए कहता है कि ‘दुआ है सर’.
दिलदार चोर 😂❤️ pic.twitter.com/SSax12oh55
— ज़िन्दगी गुलज़ार है ! (@Gulzar_sahab) December 2, 2022
हंस-हंसकर लोट-पोट हुए लोग
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर @Gulzar_sahab नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो के साथ कैप्शन लिखा गया है – दिलदार चोर. वीडियो को 2 दिसंबर को शेयर किया गया था और अब तक इसे करीब 1 मिलियन यानि 10 लाख व्यूज़ मिल चुके हैं. 41 हज़ार से ज्यादा लोगों ने इसे पसंद किया है. लोगों ने इस पर मज़ेदार कमेंट किए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ajab Gajab, Viral video news, Viral Video on Social Media
पति को दिया तलाक, फिर रही सिंगल और 1 साल बाद ही साउथ एक्ट्रेस के घर गूंजी किलकारी, मच गया था बवाल!
तेलुगु फिल्म से की शुरुआत, 700 लोगों को रिजेक्ट कर चुनी गईं, फेमस डायरेक्टर का तलाक कराने के लगे थे आरोप
Valentines Week में दिखना है गॉर्जियस? कृति सेनन के इन आउटफिट्स को करें ट्राई, पार्टनर हो जाएगा फिदा