कहते हैं शेर (Lion Horrifying Video) को दूर से ही देखकर निकल जाने में भलाई है. भले ही ये जानवर (Lion Ripped Off Man’s Finger ) पिंजरे के अंदर क्यों न हो. जिस लोगों को ये छोटी सी बात समझ में नहीं आई और शेर से मस्खरी करने निकले, उनके साथ बुरा ही हुआ. एक अफ्रीकन चिड़ियाघर (Jamaican Zoo Viral Video) का वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल (Viral On Social Media ) हो रहा है, जिसमें एक शख्स ने सीधा शेर से ही मस्खरी शुरू कर दी और जल्दी ही उसे इसकी कीमत भी चुकानी पड़ गई.
रूह कंपा देने वाले इस वीडियो को जमाइका के चिड़ियाघर का बताया जा रहा है. वीडियो में एक शख्स दिखाई दे रहा है, जो यहां घूमने के लिए आया होगा. जब सभी लोग शेर के साथ उसकी पिक्चर और वीडियो बना रहे थे, तभी उसने जो गुस्ताखी की, वो शेर को ज़रा भी पसंद नहीं आई. फिर इस आदमी के साथ जो हुआ, वो किसी के लिए भी बुरे सपने से कम नहीं था.
शेर ने चबा डाली उंगली
वायरल हो रहे वीडियो को ये ढीठ शख्स शेर के पिंजरे के बाहर खड़ा है और शेर पिंजरे के अंदर से उसे देख रहा है. शख्स को शेर को इतने नज़दीक देखने से भी मन नहीं भरा तो वो पिंजरे अंदर उंगलियां डालकर शेर से खेलना शुरू कर देता है. वो बात अलग है कि जंगल के राजा को उसका ये अंदाज़ बिल्कुल पसंद नहीं आया. पहले तो वो कुछ नहीं बोला, लेकिन थोड़ी देर में ही गुस्साए शेर ने उसकी उंगली अपने मुंह में दबा ली और फिर इस शख्स के पसीने अपना हाथ छुड़ाने में छूट गए. बड़ी मुश्किल से वो खींचकर अपना हाथ तो छुड़ा पाया, लेकिन सिर्फ उंगली की हड्डी ही बची, बाकी का पार्ट शेर ने चबा डाला था.
Show off bring disgrace
The lion at Jamaica Zoo ripped his finger off. pic.twitter.com/Ae2FRQHunk
— Ms blunt from shi born 🇯🇲 “PRJEFE” (@OneciaG) May 21, 2022
वायरल हो गया वीडियो
इस खौफनाक वीडियो को ट्विटर पर पर @OneciaG नाम के अकाउंट से एक यूज़र ने ट्वीट किया है. उन्होंने वीडियो के साथ एक जमाइकन कहावत भी लिखी है – दिखावे के चक्कर में अपमान ही होता है. वीडियो को आज ही शेयर किया गया है और अब तक 15 लाख से भी ज्यादा लोगों ने देख डाला है. इस पर हज़ारों लोगों ने कमेंट भी किया है और इस शख्स की मूर्खता पर हैरानी जताई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Viral news, Viral video news, Wildlife Amazing Video