Weird Medical Charges : अगर परिवार में कोई बीमार हो जाए, तो सबसे ज्यादा परेशानी उनके मेडिकल बिल को लेकर ही होती है. छोटी से छोटी और ऐसी-ऐसी चीज़ों का बिल अस्पताल की ओर से मेडिकल एक्सपेंस में जोड़ दिया जाता है, जिनकी हमें उम्मीद भी नहीं होती. अमेरिका में रहने वाली एक लड़की के साथ भी ऐसा ही हुआ. अस्पताल की ओर से उसे मेडिकल बिल में रोने का भी चार्ज (Hospital Charges Woman 3100 Rupees for Crying) जोड़ दिया गया था.
कैमिले जॉनसन (Camille Johnson) नाम की महिला ने ट्विटर पर अपनी बहन के साथ हुई एक अनोखी घटना का जिक्र करते हुए बताया कि वो कुछ टेस्ट के लिए अस्पताल गई थी. वहां से जब वो वापस आई, तो मेडिकल बिल में उसकी आंख में आंसू आने का भी बिल जोड़ा गया था. ये बिल $40 यानि भारतीय मुद्रा में करीब 3100 रुपये था.
3100 रुपये का चार्ज ‘आंसू छलकने’ के लिए
कैमिले जॉनसन (Camille Johnson) की ट्विटर पोस्ट के मुताबिक उनकी छोटी बहन अपनी मेडिकल कंडीशन से काफी दिनों से जूझ रही थी. जब वो आखिरकार डॉक्टर के पास पहुंची तो पता टेस्ट के दौरान थोड़ी इमोशनल हो गई. अस्पताल के स्टाफ ने उसकी आंखों से छलके आंसू को देखकर न तो उससे पूछा कि वो क्यों रो रही है या फिर उसे कोई सांत्वना देने की भी कोशिश नहीं की. उल्टा लड़की के मेडिकल बिल में उन्होंने 3100 रुपये का चार्ज उसके रोने के लिए ठोंक दिया.
My little sister has been really struggling with a health condition lately and finally got to see a doctor. They charged her $40 for crying. pic.twitter.com/fbvOWDzBQM
— Camille Johnson (@OffbeatLook) May 17, 2022
आखिर क्यों लगा रोने का चार्ज ?
लड़की के बिल में उसके विजन असेसमेंट के दौरान भावुक होने पर चार्ज लगा, फिर लड़की हीमोग्लोबिन टेस्ट के दौरान रोई, उस पर भी चार्ज लगा. तीसरी बार लड़की हेल्थ रिस्क असेसमेंट के दौरान रोई और उस पर फिर चार्ज लग गया. दरअसल अमेरिका में हेल्थकेयर प्रोवाइडर्स की ओर से मरीज़ की मानसिक स्थिति को लेकर जांच के दौरान सवाल पूछे जाते हैं. इसका मकसद मरीज़ की मानसिक स्थिति के बारे में जानना होता है, लेकिन ज्यादातर अस्पताल इसका इस्तेमाल अपना बिल बढ़ाने में करते हैं. लड़की के ऊपर भी लगे चार्ज वाकई रोने के लिए नहीं बल्कि “brief emotional-behavioural assessment” यानि व्यावहारिक जांच के दौरान भावुक व्यवहार करने के लिए था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Ajab Gajab, Viral news, Weird news