जब से लॉकडाउन खत्म हुआ, तबसे ऑनलाइन कई फ़ूड ब्लोगर्स ने अपने वीडियोज शेयर करने शुरू किये हैं. लोग स्ट्रीट फ़ूड आइटम्स से लेकर फाइव स्टार होटल्स के वीडियोज बनाकर शेयर करते हैं. हाल ही में हैदराबाद के एक रेस्त्रां ने लोगों का ध्यान खींचने के लिए एक ऐसे ऑफर को पेश किया है, जिसने उसे चर्चा में ला दिया है. इस चैलेंज को अभी तक कई फूड ब्लॉगर्स शूट कर ऑनलाइन शेयर कर चुके हैं. ये कोई ऐसा-वैसा कॉन्टेस्ट नहीं है. इसमें आपको रेस्त्रां की बाहुबली थाली को खत्म करना होगा. लेकिन एक शर्त के साथ.
इस नए चैलेंज में आपको बाहुबली थाली को खाकर एक लाख का इनाम मिलेगा. बाहुबली थाली में आपको कुल 30 वेजिटेरियन और नॉन वेजिटेरियन आइटम्स मिलेंगे. इसमें चिकन बिरयानी से लेकर प्रॉन करी, शेजवान नूडल्स और रायता से लेकर सलाद और ड्रिंक्स भी मिलेंगे. लेकिन अगर आप सोच रहे हैं कि सिर्फ ये थाली खा लेने से आप लखपति बन जाएंगे तो आप गलत हैं. दरअसल, आपको ये थाली सिर्फ आधे घंटे में खत्म करना है. जी हां, इतना सारा खाना खत्म करने के लिए आपको 30 मिनट का समय मिलेगा.
इतनी है थाली की कीमत
हैदराबाद के फ़ूड जॉइंट ने इस ऑफर को शुरू किया है. इसमें थाली का दाम रखा गया है अट्ठारह सौ रूपये. जी हां, 18 सौ की इस थाली को आधे घंटे में खत्म कर आप जीत सकते हैं एक लाख रूपये. इसमें आपको वेज और नॉन वेज खाना मिलेगा. लेकिन एक लाख जीतने के लिए आपको थाली में मौजूद सारे आइटम्स, जिसमें सलाद और चटनी भी शामिल हैं, को आधे घंटे में खत्म करना होगा. तब ही आप इस इनाम के दावेदार बन पाएंगे.
ऐसे ले सकते हैं चैलेंज में हिस्सा
हैदराबाद के इस फूड चैलेंज के वायरल होते ही कई लोग इसे जीतने के लिए रेस्त्रां आ चुके है. सभी इस बाहुबली थाली को खत्म करने की चाहत से आते हैं लेकिन अभी तक कोई भी कामयाब नहीं हो पाया है. इस चैलेंज में हिस्सा लेने के लिए आप सोमवार से गुरुवार तक कोशिश कर सकते हैं. वीक डेज के बाद ये चैलेंज बंद कर दिया जाता है. इस ऑफर की वजह से हाल ही में खुले इस फ़ूड जॉइंट में लोगों की भीड़ लगी रहती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Ajab Gajab, Khabre jara hatke, OMG, Weird news