होम /न्यूज /अजब गजब /मछुआरों की जाल में फंसकर पानी से बाहर आए कई कछुए, लोगों ने बचाई जान, समुद्र में छोड़ा वापस, देखें वीडियो

मछुआरों की जाल में फंसकर पानी से बाहर आए कई कछुए, लोगों ने बचाई जान, समुद्र में छोड़ा वापस, देखें वीडियो

IAS Officer Share Turtles Rescue Video: मछुआरों की जाल में फंसकर पाने से आए कछुए को लोगों ने वापस समुद्र में छोड़ा.

IAS Officer Share Turtles Rescue Video: मछुआरों की जाल में फंसकर पाने से आए कछुए को लोगों ने वापस समुद्र में छोड़ा.

IAS Officer Share Turtles Rescue Video: अक्सर सोशल मीडिया साइटों पर मनुष्यों द्वारा वन्य जीवों एवं समुद्री जीवों को बचा ...अधिक पढ़ें

IAS Officer Share Turtles Rescue Video: अक्सर सोशल मीडिया साइटों पर मनुष्यों द्वारा वन्य जीवों एवं समुद्री जीवों को बचाने वाला वीडियो सामने आता रहता है. ऐसे वीडियो मानवता के लिए एक मिशाल खड़ा करता है. ऐसा ही एक वीडियो IAS अधिकारी सुप्रिया साहू (IAS Officer Supriya Sahu) ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में तमिलनाडु वन अधिकारियों (Tamil Nadu Forest Officers) और स्थानीय मछुआरों द्वारा बचाए गए कछुओं (Turtles) को वापस पानी में छोड़ा जा रहा है. साथ ही कुछ लोगों को उनकी मदद करते हुए भी देखा जा सकता है. ऐसा लग रहा है कि संभवत: ये कछुए जाल में फंस कर आ गए होंगे.

वीडियो पोस्ट करते हुए उन्होंने ट्वीट किया, ‘मन्नार की खाड़ी के धनुषकोडी में स्थानीय मछुआरों और तमिलनाडु (Tamil Nadu) वन टीम द्वारा संयुक्त रूप से कछुए का बचाव.’ वीडियो क्लिप में एक कछुए को धीरे-धीरे समुद्र की ओर अपना रास्ता दिखाने के लिए छोड़ा जाता है. जैसे ही वीडियो दूसरी तरफ जाता है, कुछ लोग और कछुओं को पानी में लाने में मदद करते हुए दिखाई देते हैं.


शेयर किए जाने के बाद से वीडियो को 5,400 से अधिक बार देखा जा चुका है और इसकी संख्या बढ़ती जा रही है. इसके अतिरिक्त पोस्ट को 300 से अधिक लाइक्स मिले हैं. लोगों ने वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए तरह-तरह के कमेंट्स भी किए हैं. एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘मैम, पर्यावरण के प्रति आपका प्यार वाकई अद्भुत है. आपको इन ट्विट्स को पोस्ट करते हुए देखकर अच्छा लगा’ दूसे यूजर ने लिखा, ‘ अच्छी पहल.’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘कछुआ संरक्षण के लिए अच्छा है.’

Tags: IAS Officer, Viral Video on Social Media, Viral videos

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें