होम /न्यूज /अजब गजब /OMG: कार की चाबी उछालना पड़ गया भारी, खून-खून हो गया मह‍िला का चेहरा

OMG: कार की चाबी उछालना पड़ गया भारी, खून-खून हो गया मह‍िला का चेहरा

मह‍िला ने जैसे ही चाबी उछाली वह मह‍िला के चेहरे पर आकर गिरी और पूरा चेहरा खून खून हो गया. (Photo-@Renée Lariviere)

मह‍िला ने जैसे ही चाबी उछाली वह मह‍िला के चेहरे पर आकर गिरी और पूरा चेहरा खून खून हो गया. (Photo-@Renée Lariviere)

कनाडा की एक मह‍िला के लिए कार की चाबी उछालने का शौक भारी पड़ गया. उसकी दोस्‍त ने जैसे ही चाबी उछाली वह मह‍िला के चेहरे ...अधिक पढ़ें

कार की चाबी उछालने का हम सभी को शौक होता है. जब भी हम अपनी कार पार्क करते हैं उसे बाद चाबी उछालते ही आगे बढ़ते हैं. पर कनाडा में एक मह‍िला को यह शौक भारी पड़ गया. चाबी उनके चेहरे पर आकर गिरी और पूरा चेहरा-खून खून हो गया.

डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, उत्‍तरी कनाडा में रहने वाली 24 साल की रेनी लैरिविएर मैकडॉनल्ड्स जाने की तैयारी कर रही थीं. उन्‍होंने अपनी एक दोस्‍त को भी साथ लिया और कार लेने अपार्टमेंट से नीचे उतरीं. उनकी दोस्‍त चाबियों का गुच्‍छा बार-बार उछाल रही थी. इसी बीच बातचीत भी कर रही थी. तभी चाबियों का यह गुच्‍छा रेनी लैरिविएर के चेहरे पर आ गिरा और पूरा चेहरा खून-खून हो गया.

डर था कहीं अंधी न हो जाऊं
सामने आई भयानक तस्‍वीरों में दिख रहा कि एक चाबी उनके गाल में पूरी तरह घुसा हुआ है. जब एक्‍सरे कराया गया तो पता चला कि चाबी करीब डेढ़ इंच उनकी नाक के पास वाली जगह में घुसा हुआ है. उसने कई नसें भी फाड़ दी थी, जिससे काफी खून बहा. रेनी ने कहा कि मुझे विश्वास नहीं हुआ कि चाबी इस तरह चेहरे के अंदर घुस जाएगा. मुझे डर लग रहा था कि कहीं मैं अंधी न हो जाऊं.

डॉक्‍टरों को भी नहीं हुआ भरोसा
हादसे के बाद घबराए दोस्तों ने तत्‍काल इमर्जेंसी सर्विस को फोन किया और उसे एम्‍बुलेंस में एक अस्‍पताल ले जाया गया. रेनी ने कहा कि यह देखकर डॉक्टर और नर्स भी चौंक गए. अलग-अलग विभागों से डॉक्टर देखने आ रहे थे, क्योंकि उन्हें विश्वास ही नहीं हो रहा था. कई डॉक्‍टरों ने मेरी तस्‍वीरें भी लीं ताक‍ि वे अपने छात्रों को दिखा सकें कि इस तरह कुछ भी हो सकता है.
मेरा सीटी स्कैन कराया गया और प्‍लास्‍ट‍िक सर्जरी के जर‍िए घाव को भरा गया.

इतना खौफ कभी नहीं देखा
रेनी ने कहा, मुझे इतना डर लग रहा है कि बार-बार मुझे एहसास हो रहा है कि कोई चाबी उछाल रहा है और कैच छूट जाता है और वह मेरे चेहरे पर आकर लगता है. इतना खौफ तो मैनें कभी महसूस नहीं किया. मेरी दोस्‍त तो इतनी डर गई थी कि वह बार बार भगवान का नाम ले रही थी. उन्‍होंने कहा, चोट के बारे में मुझे उतनी परवाह नहीं थी क्‍योंकि वह इलाज के बाद कुछ दिनों में ठीक हो जाएगा लेकिन मेरी सबसे बड़ी चिंता अभी भी है कि कहीं इसकी वजह से मेरी आंखों की रोशनी न चली जाए. क्‍योंकि जहां चोट लगी है वह जगह आंख के ब‍िल्‍कुल नीचे है. मुझे चेहरे पर बराबर भारीपन का एहसास हो रहा है. ऐसा लग रहा कि मेरे चेहरे पर कोई भारी चीज रखी हुई हो.

Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Viral news, Weird news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें