सौ.ट्विटर/@Gulzar_sahab: सहेलियों संग दुल्हन का धांसू डांस देख लोग बोले- ‘ऐसी दुल्हन ना मिली मंडप से उठकर भाग जाऊंगा’
शादी ब्याह का माहौल हो और नाचगाना ना हो तो फिर मज़ा नहीं आता. दोस्त, रिश्तेदार ही मिलकर ऐसे मौकों पर रौनक बढ़ाते हैं. तरह तरह के डांस और ढोल नगाड़ों के बीच थिरकते लोग माहौल को खुशनुमा बनाते हैं. लेकिन धीरे धीरे समय थोड़ा बदल गया है. केवल मेहमान और रिश्तेदार ही नहीं नाचते, बल्कि अब दूल्हा दुल्हन भी अपनी खुशी का इजहार करने से पीछे नहीं रहे. एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जहां शादी के मंच पर दुल्हन ने ऐसे ठुमके लगाए कि बड़े बड़े उसके आगे फेल हो जाएंगे.
ट्विटर के @Gulzar_sahab पर शादी समारोह का ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दूल्हे को मंच पर बैठाकर दुल्हन ने सहेलियों संग डांस का ऐसा तड़का लगाया, कि दूल्हे के साथ मेहमान भी बस देखते ही रह गए. दुल्हन ने भी ऐसा वैसा ठुमका नहीं लगाया. प्रोफेशनल डांसर की तरह फुल कॉन्फिडेन्स में नजर आईं. जिसने लोगों का दिल जीत लिया. वीडियो को 5.58 लाख से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं.
शादी के मंच पर सहेलियों संग दुल्हन ने लगाए कमाल के ठुमके
वायरल वीडियो में दुल्हन सहेलियों के साथ मंच पर चढ़ीं और दूल्हे को कुर्सी पर बिठाया और फिर ऐसा डांस दिखाया कि दूल्हे के साथ मौजूद मेहमान भी दंग रह गए. आम तौर पर दुल्हन या दूल्हे का डांस संगीत के दिन नजर आता है, जहाँ वो खुलकर मौज मस्ती और नाच गाना करते हैं. लेकिन शादी वाले दिन जयमाल के मंच पर ऐसा करते कुछ ही दूल्हा दुल्हन दिखाई देते हैं. जिसमें से ये दुल्हन तो एक नंबर निकली. डांस, एक्स्प्रेशन्स और स्टेप्स सब कुछ कमाल के थे. ये दुल्हन प्रोफेशनल डांसर लग रही थी. तभी तो इसके हर डांस मूव्स ने लोगों का दिल जीत लिया. इस दौरान दुल्हन की सहेलियां भी उसके साथ कदम से कदम मिलाती नजर आईं.
मेरी शादी ऐसी डांस करने वाली दुल्हन और उसकी ज़रुर होनी चाहिए, नहीं तो मैं मंडप से उठकर भाग जाऊंगा pic.twitter.com/eqk24BYXQX
— ज़िन्दगी गुलज़ार है ! (@Gulzar_sahab) November 28, 2022
वीडियो देखकर सबको चाहिए ऐसी ही डांसर दुल्हन
मंच पर नाचती दुल्हन का डांस लोगों को बेहद पसंद आया. उसके स्टाइल और ऐटिट्यूड ने लोगों को अपना दीवाना बना लिया. जितना धांसू लड़की का डांस था उतना ही मजेदार वीडियो का कैप्शन भी है. जिसमे लिखा है- ‘मेरी शादी में ऐसी डांस करने वाली दुल्हन और उसकी सहेलियां ज़रुर होनी चाहिए, नहीं तो मैं मंडप से उठकर भाग जाऊंगा’. एक यूज़र ने दुल्हन की खुशी और उस का डांस देखकर लिखा- ‘विशेष अवसरों को यादगार बनाने के लिए सर्वोत्तम संभव तरीके से जश्न मनाने में कुछ भी गलत नहीं है. शादीशुदा ज़िन्दगी की शुभकामनाएं’. इस धांसू वीडियो को 5.58 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ajab Gajab news, Khabre jara hatke, Viral Video on Social Media, Wedding Function